आज समाज डिजिटल, Raikot News:
कलियुगी पिता ने बाप-बेटी के पवित्र रिश्ते की सभी हदें तोड़ते हुए नाबालिग को हवस का शिकार बना डाला। पिता नशे की हालत में था। आरोप है कि पहले उसने बच्ची के भाई और मां को नशे में पीट-पीटकर घर से निकाल दिया था। अचानक लौटे मां-बेटे ने ये मामला पकड़ा। मासूम ने बताया कि ऐसा कृत्य उसके साथ कई बार हो चुका है।

21 जुलाई को की थी नशे में पिटाई

नाबालिग बेटी की मां ने बताया कि 21 जुलाई की रात को उसका पति शराब के नशे में आया और उसे और उसके बच्चों को पीटने लगा। पीड़िता की मां ने बताया कि पति ने उसे और उसके बेटे को घर से निकाल दिया। इसके बाद उनके सामने ही बेटी से रोटी बनाने के लिए कहा। इसके बाद पीड़िता की मां अपने बेटे के साथ अपने ससुराल चली गई। थोड़ी देर बाद उसे बच्ची की चिंता सताने लगी और उसने सोचा कि उसका पति सो गया होगा। इसलिए वह अपने बेटे के साथ फिर से घर चली गई। जब उसने कमरे की लाइट ऑन की तो खुद ऑफ हो गई।

कई बार कर चुका था घिनोनी हरकत

उसने देखा कि उसके पति ने नाबालिग बेटी का मुंह दबाया था और उसके साथ शारीरिक संबंध बना रहा था। यह पूरा नजारा देखकर मां के पैरों तले से जमीन खिसक गई। नाबालिग बेटी ने अपनी मां को बताया कि उसके पिता ने उसके साथ कई बार ऐसी हरकत की है। पिता यह धमकी देता है कि अगर आपने मुंह खोला या किसी को बताया तो वह पूरे परिवार को पेट्रोल डालकर जला देगा। पीड़िता की मां के बयान पर थाना सदर रायकोट की पुलिस ने आरोपी पिता के खिलाफ मामला दर्ज किया है।