Raigarh Bus Accident: महाराष्ट के रायगढ़ में आज सुबह भीषण हादसा हो गया। जिले के खोपोली इलाके में सवारियों से भरी एक बस के 700 फीट गहरी खाई में गिर जाने से 12 लोगों की मौत हो गई। मृतकों की संख्या लगातार बढ़ रही है। हादसे में 25 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं। इनमें कुछ की हालत गंभीर बताई गई है।

बस में सवार थे करीब 40 यात्री

रायगढ़ एसपी ने बताया कि निजी बस पुणे से मुंबई जा रही थी। जब वह पुराने मुंबई-पुणे राजमार्ग पर शिंगरोबा मंदिर के पास पहुंची तभी अचानक खाई में गिर गई। बस में करीब 40 लोग सवार थे। बचाव का काम जारी है। घायलों को पास के अस्पताल में ले जाने की कोशिश की जा रही है। लोगों ने बताया कि हादसे  के बाद तेज आवाज और लोगों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग वहां पहुंचे।

यह भी पढ़ें : Footbridge Collapsed: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में गिरा फुटओवर ब्रिज, 80 से ज्यादा लोग घायल, 25 गंभीर