Raigad Rain Havoc: महाराष्ट्र के रायगढ़ में लैंडस्लाइड से 48 घर तबाह, 13 लोगों की मौत

0
464
Raigad Rain Havoc

Aaj Samaj (आज समाज), Raigad Rain Havoc, नई दिल्ली: उत्तर भारत के बाद भारी बारिश व भूस्खलन की घटनाएं महाराष्ट्र और तेलंगाना के लिए आफत बनने लगी हैं। भारी बारिश के कारण महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के इर्शालवाड़ी गांव में बुधवार रात चट्टान खिसकने से 48 घर तबाह हो गए। हादसे में 13 लोगों की मौत हुई है, जबकि 75 लोगों को बचा लिया गया। 120 से ज्यादा लोगों मलबे में फंसे होने की आशंका जताई गई है। बचाव के लिए एनडीआरएफ की टीमें मौके पर तैनात है।

  • रायगढ़ में 100 से ज्यादा लोगों के फंसे होने की आशंका

अमित शाह ने रायगढ़ में नुकसान पर सीएम से की बात

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से बात कर उन्हें हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। बता दें, महाराष्ट्र के 4 जिलों में इन दिनों बाढ़ जैसे हालात हैं। रायगढ़ जिले में 6 में से 3 नदियां खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं। बाढ़ जैसे हालात के बीच राज्य में एनडीआरएफ की 12 टीमें तैनात की गई हैं। मौसम विभाग ने राज्य के 10 जिलों के साथ गुजरात में भी दो दिन तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

भारी बारिश के चलते तेलंगाना में स्कूल बंद

तेलंगाना में गुरुवार को तीसरे दिन भी भारी बारिश जारी रही जिसके कारण राज्य सरकार को गुरुवार और शुक्रवार को स्कूलों में छुट्टियां घोषित करनी पड़ीं। शिक्षा मंत्री सबिता इंद्रा रेड्डी ने दो दिनों के लिए स्कूलों को बंद करने के संबंध में ट्वीट कर जानकारी दी। मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

हिमाचल के भी कई क्षेत्रों में भारी बारिश

हिमाचल प्रदेश के भी कई क्षेत्रों में बुधवार रात बारिश से भारी तबाही हुई। किन्नौर जिले के अलावा शिमला के रोहड़ू और रामपुर में भी रातभर भारी बारिश हुई। शिमला जिले के कोटखाई में कार पर पेड़ गिरने से एक व्यक्ति की मौत और एक घायल हो गया।

दिल्ली-हरियाणा में बढ़ा तापमान, यूपी-बिहार में 3 दिन बारिश

दिल्ली और हरियाणा में गुरुवार को तेज धूप खिलने से तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई। आईएमडी के अनुसार रविवार को मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा और राजधानी में मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है। वहीं यूपी और बिहार के कई इलाकों में अगले तीन दिन तक बारिश का अनुमान है जिससे लोगों को उमस से राहत मिलेगी।

यह भी पढ़ें :