एनआईए की टीम ने कई घंटे तक खंगाले ठिकाने
Punjab Crime News (आज समाज), चंडीगढ़ : प्रदेश को अपराध मुक्त बनाने के लिए एक तरफ जहां प्रदेश पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई की जा रही है वहीं आज राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की रेड भी हुई। जानकारी के अनुसार एनआईए ने पंजाब के कुख्यात गैंगस्टर्स और उनके गुर्गों के ठिकानों पर छापेमारी की। मानसा में एनआईए की ओर से शहर में विशाल सिंह तथा मेहशी बॉक्सर के घर पर रेड की गई है। विशाल सिंह पटियाला जेल में बंद है, लेकिन उसके अर्श डल्ला से संबंध बताए जा रहे हैं। जबकि महेशी बॉक्सर पूर्व खिलाड़ी है और इस समय नशा तस्करी से जुड़ा बताया जा रहा है।
इन जगहों पर भी की रेड
बठिंडा में भी एनआईए की ओर से संदीप सिंह ढिल्लों कोठा गुरु, बॉबी मोड मंडी और झंडेवाला में छापेमारी की है। श्री मुक्तसर साहिब में मलोट रोड पर अमनदीन नामक व्यक्ति के घर में एनआईए टीम ने छापा मारा है, जो इस समय नाभा जेल में बंद है। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज है।
मुक्तसर में 5 घंटे तक चली कार्रवाई
मुक्तसर के बठिंडा-मलोट रोड पर स्थित एक व्यक्ति के घर पर एनआईए की टीम ने रेड की। बताते हैं कि ये रेड करीब पांच घंटे चली है। बताया जाता है कि अमनदीप नामक जिस व्यक्ति के घर एनआईए की टीम ने रेड की है वे नाभा जेल में बंद है और उसके खिलाफ टांडा में एनडीपीएस एक्ट तहत केस दर्ज है। ज्ञात रहे कि प्रदेश में पिछले कुछ समय से गैंगस्टर्स के नाम पर लोगों को फोन करके उनसे मोटी फिरोती मांगी जा रही थी। इस संबंधी प्रदेश पुलिस को भी शिकायत मिलती रही है। अब एनआईए की रेड ने इन आपराधिक लोगों के खिलाफ शिकंजा कसते हुए कार्रवाई की है।
ये भी पढ़ें : Punjab Weather Update : पंजाब में शीत लहर का प्रकोप, अब पड़ेगी कड़ाके की ठंड
ये भी पढ़ें : Amritsar Crime News : अमृतसर पुलिस ने हेरोइन की खेप सहित एक तस्कर दबोचा