- गोदामों में सरसों व जौ स्टॉक से अधिक मात्रा में मिले
Aaj Samaj, (आज समाज),Raids on Godowns,नीरज कौशिक, महेंद्रगढ़ :
महेंद्रगढ़ में सीएम फ्लाइंग की टीम ने बुधवार को गांव सेहलंग व पाथेड़ा में 2 गोदामों पर छापेमारी की। जांच के दौरान गोदामों से सरसों व जौ स्टॉक से अधिक मात्रा में मिले। जिस चलते फर्म मालिक पर एक लाख रुपए से अधिक का जुर्माना लगाया गया है।
सीएम फ्लाइंग रेवाड़ी की टीम ने गुप्त सुचना के आधार पर सहायक उप निरीक्षक सचिन व मनोज पराशर, सचिव, अशोक कुमार मंडी सुपरवाइजर मार्केट कमेटी कनीना, सहायक उप निरीक्षक संदीप व सहायक उप निरीक्षक नरेंद्र की संयुक्त टीम को साथ लेकर बालाजी एंटरप्राइजेज के गोदाम पर गांव सेहलंग व गांव पाथेड़ा में रेड की गई।
फर्म मालिक पर लगाया एक लाख रुपए से अधिक का जुर्माना
गोदाम में कुल 15,600 क्विंटल सरसों व 103 क्विंटल जौ मिले तथा गांव पाथेड़ा में स्थित गोदाम पर 6014 क्विंटल सरसों मिली। स्टॉक रजिस्टर के अनुसार 1500 क्विंटल सरसों अधिक मिली व बरामद स्टॉक रजिस्टर में जौ का तो कोई रिकॉर्ड ही नहीं मिला, जिस संबंध में मनोज पाराशर सचिव द्वारा फर्म मालिक को अधिक सरसों मिलने के संदर्भ में 1 लाख 2 हजार 200 रुपए और जौ के संदर्भ में 2324 रुपए का जुर्माना लगाया गया है।
यह भी पढ़ें : Horticulture Awareness Camp : गुढ़ा व मांडोला में बागवानी जागरूकता कैंप आयोजित
यह भी पढ़ें : Ayushman Card: कचरे के ढेर में मिले हजारों आयुष्मान कार्ड, संबंधित अधिकारी कर्मचारी के खिलाफ होगी कार्रवाई:एडीसी