Raids on 14 locations of Karnataka Congress President Shivkumar, CBI recovered 50 lakh cash: कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष शिवकुमार के 14 ठिकानों पर छापेमारी, सीबीआई ने बरामद किए 50 लाख कैश

0
372

कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता शिव कुमार को अध्यक्ष बनाया गया है। उनके घर पर सीबीआई की छापेमारी कर ही है। साथ ही डीके सुरेश के घर पर भी सीबीआई की छापेमारी चल रही है। जानकारी के अनुसार सीबीआई के लगभग 60 अधिकारियों द्वारा 15 स्थानों पर छापेमारी की जा रही है। शिवकुमार कर्नाटक में कांग्रेस के प्रभावशाली नेताओं में से एक हैं। उनका दबदबा पार्टी में है और साथ ही उन्हें पार्टी के लिए संकटमोचक के रूप में देखा जाता है। सीबीआई की छापेमारी आज सुबह 6 बजेशुरू हुई। उनकेनिसाव कनकपुरा निर्वाचन क्षेत्र के डोड्डल्लाहल्ली गांव में छापमारी की गई। डीके सुरेश बेंगलुरु ग्रामीण से सांसद हैं। जिन आवासों पर छापे मारे जा रहे हैं, उनमें से एक शिवकुमार के करीबी इकबाल हुसैन का है। सीबीआई ने कर्नाटक सरकार के तत्कालीन मंत्री और अन्य लोगों के खिलाफ, अनुपातहीन संपत्ति के अधिग्रहण के आरोप में मामला दर्जहै। बता दें कि शिवकुमार ने पहले ही अपने फोन टैप किए जानेका शक जाहिर किया था। उन्होंने इसकी शिकायत भी की थी और मांग की थी कि इसकी जांच की जाए। जबकि राज्य के गृहमंत्री वासराज बोम्मई ने शिवकुमार के दावों को खारिज कर दिया था। एजेंसी के अ नुसार अब तक पचास लाख रुपए कैश बरामद किए गए हैं।