Punjab Crime News : 580 जगह की छापेमारी, 110 तस्कर काबू

0
104
Punjab Crime News : 580 जगह की छापेमारी, 110 तस्कर काबू
Punjab Crime News : 580 जगह की छापेमारी, 110 तस्कर काबू

दिनभर चले आॅपरेशन में 68 एफआईआर दर्ज, 2.8 किलो हेरोइन, 2.88 लाख रुपए ड्रग मनी बरामद

Punjab Crime News (आज समाज), चंडीगढ़ : नशा व नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रदेश पुलिस ने दिनभर तलाशी अभियान चलाते हुए 580 स्थानों पर छापेमारी की। इस दौरान, राज्यभर में 110 नशा तस्करों को गिरफ्तार कर 68 एफआईआर दर्ज की गईं। इस प्रकार, 11 दिनों में गिरफ्तार किए गए कुल नशा तस्करों की संख्या 1540 हो गई है।

यह कार्रवाई पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव के निदेर्शानुसार राज्य के सभी 28 पुलिस जिलों में एक साथ की गई। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पुलिस आयुक्तों, डिप्टी कमिश्नरों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों को तीन महीनों के भीतर पंजाब को नशा मुक्त राज्य बनाने के निर्देश दिए हैं। पंजाब सरकार ने नशों के खिलाफ अभियान की निगरानी के लिए वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा की अगुवाई में पांच सदस्यीय कैबिनेट सब-कमेटी का भी गठन किया है।

इतने नशीले पदार्थ हुए बरामद

पुलिस टीमों ने गिरफ्तार तस्करों के कब्जे से 2.8 किलो हेरोइन, 500 ग्राम अफीम, 10,904 नशीली गोलियां/इंजेक्शन और 2.88 लाख रुपये की ड्रग मनी भी बरामद की है। विशेष डीजीपी (कानून एवं व्यवस्था) अरपित शुक्ला ने जानकारी दी कि 107 गजटेड अधिकारियों की निगरानी में 1600 से अधिक पुलिस कर्मियों वाली 220 से अधिक पुलिस टीमों ने राज्यभर में छापेमारी की और इस दिनभर चले आॅपरेशन के दौरान 631 संदिग्ध व्यक्तियों की जांच भी की गई।

विशेष डीजीपी ने बताया कि पंजाब सरकार ने राज्य से नशों के खात्मे के लिए तीन-स्तरीय रणनीति – प्रवर्तन, नशामुक्ति और रोकथाम (ईडीपी) लागू की है। पंजाब पुलिस ने इस रणनीति के नशामुक्ति भाग के तहत एक व्यक्ति को पुनर्वास और इलाज के लिए प्रेरित किया है, जबकि रोकथाम भाग के तहत आज राज्यभर में 146 जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।

प्रदेश की जेलों में चलाया जांच अभियान

उल्लेखनीय है कि पंजाब पुलिस ने जेलों में किसी भी तरह की अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए पांच जिलों – फाजिल्का, फिरोजपुर, श्री मुक्तसर साहिब, फरीदकोट और मोगा की विभिन्न जेलों में भी तलाशी अभियान चलाया। विशेष डीजीपी अरपित शुक्ला ने बताया कि पुलिस टीमों ने जेल परिसरों में बैरिकों, रसोई घरों और शौचालयों सहित हर कोने की गहन तलाशी ली।

ये भी पढ़ें : Punjab Farmers Protest : किसानों ने केंद्र सरकार को भेजी रिपोर्ट

ये भी पढ़ें : Punjab CM News : लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं देना हमारा मकसद : मान