दिन भर चले अभियान के दौरान 72 एफआईआर दर्ज, 945 ग्राम हेरोइन बरामद

Punjab News Today (आज समाज), चंडीगढ़ : प्रदेश को नशा और अपराध मुक्त बनाने के लिए पंजाब पुलिस का अभियान लगातार जारी है। रविवार को अभियान के 15वें दिन प्रदेश पुलिस ने पूरे प्रदेश में अलग-अलग टीमों के सहयोग से जिला व तहसील स्तर पर छापेमारी की। पुलिस ने इस दौरान कुल 557 स्थानों पर छापेमारी की। इस दौरान राज्यभर में 114 नशा तस्करों को गिरफ्तार कर 72 एफआईआर दर्ज की गईं।

इसके साथ ही, केवल 15 दिनों में गिरफ्तार किए गए कुल नशा तस्करों की संख्या 1,936 हो गई है। पुलिस टीमों ने गिरफ्तार तस्करों से 945 ग्राम हेरोइन, 43 किलो भुक्की, 3,098 नशीली गोलियां/इंजेक्शन और ड्रग मनी बरामद की है। यह कार्रवाई पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव के निदेर्शानुसार प्रदेश के सभी 28 पुलिस जिलों में एक साथ की गई।

कैबिनेट की 5 सदस्यीय उप समिति कर रही कार्य

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पुलिस कमिश्नरों, डिप्टी कमिश्नरों और सीनियर पुलिस अधीक्षकों को तीन महीनों में पंजाब को नशा मुक्त राज्य बनाने के निर्देश दिए हैं। पंजाब सरकार ने नशों के खिलाफ इस अभियान की निगरानी के लिए वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा की अध्यक्षता में 5 सदस्यीय कैबिनेट उप-समिति का गठन भी किया है।

अभियान में पुलिस की 250 टीमों ने लिया हिस्सा

विशेष डीजीपी (कानून और व्यवस्था) अर्पित शुक्ला ने जानकारी दी कि 103 गजेटेड अधिकारियों की निगरानी में 1,600 से अधिक पुलिसकर्मियों वाली 250 से अधिक पुलिस टीमों ने प्रदेशभर में छापेमारी की और दिनभर चले इस आॅपरेशन के दौरान 592 संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की गई। स्पेशल डीजीपी ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा नशों के खात्मे के लिए तीन-स्तरीय रणनीति झ्र प्रवर्तन , नशामुक्ति और रोकथाम झ्र लागू की गई है। इस रणनीति के तहत पंजाब पुलिस ने ह्यनशामुक्तिह्ण अभियान के अंतर्गत दो व्यक्तियों को नशा छोड़ने और पुनर्वास उपचार के लिए प्रेरित किया है, जबकि ह्यरोकथामह्ण अभियान के तहत आज पूरे राज्य में 127 जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।

ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : पंजाब पुलिस ने बिहार से पकड़े बीकेआई के आतंकी

ये भी पढ़ें : Ludhiana Crime News : लुधियाना में मस्जिद पर पथराव, कईं घायल