Punjab News Today : 538 स्थानों पर छापेमारी, 112 नशा तस्कर गिरफ्तार

0
122
Punjab News Today : 538 स्थानों पर छापेमारी, 112 नशा तस्कर गिरफ्तार
Punjab News Today : 538 स्थानों पर छापेमारी, 112 नशा तस्कर गिरफ्तार

68 एफआईआर दर्ज, 1.8 किलो हेरोइन, 1.2 लाख रुपये की ड्रग मनी बरामद

Punjab News Today (आज समाज), चंडीगढ़ : प्रदेश में नशे को जड़ से खत्म करने के लिए चलाए गए अभियान के तहत प्रदेश पुलिस ने सोमवार को अभियान के 10वें दिन कुल 538 जगह छापेमारी करते हुए 112 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया। इस दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में नशीले पदार्थ भी बरामद किए। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस टीमों ने 68 एफआईआर भी दर्ज की। इसके साथ ही, सिर्फ 10 दिनों में गिरफ्तार किए गए कुल नशा तस्करों की संख्या 1436 हो गई है।

पुलिस ने इतने नशीले पदार्थ बरामद किए

इस छापेमारी के दौरान गिरफ्तार नशा तस्करों के कब्जे से 1.8 किलोग्राम हेरोइन, 200 ग्राम अफीम, 15 किलो भुक्की, 3874 नशीली गोलियां/इंजेक्शन और 1.2 लाख रुपये की ड्रग मनी बरामद की गई है। गौरतलब है कि यह आॅपरेशन पंजाब पुलिस के डीजीपी गौरव यादव के निदेर्शों पर राज्य के सभी 28 पुलिस जिलों में एक साथ चलाया गया।

103 अधिकारियों और 1600 से अधिक कर्मियों ने लिया भाग

विशेष डीजीपी (कानून एवं व्यवस्था) अर्पित शुक्ला ने इस आॅपरेशन का विवरण देते हुए बताया कि 103 वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में 1600 से अधिक पुलिसकर्मियों वाली 220 से अधिक पुलिस टीमों ने राज्यभर में छापेमारी की। इस दिनभर चले आॅपरेशन के दौरान 610 संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली गई।

विशेष डीजीपी ने कहा कि राज्य सरकार ने नशे के खात्मे के लिए तीन-स्तरीय रणनीति – प्रवर्तन, नशामुक्ति और रोकथाम (ई.डी.पी .) लागू की है। इसी नीति के तहत पंजाब पुलिस ने ‘नशा छुड़ाने के प्रयासों’ के तहत दो व्यक्तियों को नशा छोड़ने और पुनर्वास उपचार लेने के लिए सहमत कराया। इसके अलावा, नशा रोकथाम के तहत राज्यभर में 135 जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया।

ये भी पढ़ें : Punjab Crime News : पंजाब पुलिस ने पकड़ा अंतरराष्ट्रीय ड्रग माफिया

ये भी पढ़ें : Punjab Breaking News : म्यूजिक डायरेक्टर पुष्पेंद्र धालीवाल गिरफ्तार