Punjab News : नशा तस्करों के खिलाफ प्रदेशभर में छापेमारी, 56 गिरफ्तार

0
101
Punjab News : नशा तस्करों के खिलाफ प्रदेशभर में छापेमारी, 56 गिरफ्तार
Punjab News : नशा तस्करों के खिलाफ प्रदेशभर में छापेमारी, 56 गिरफ्तार

1.6 किलोग्राम हेरोइन, 63 हजार रुपये ड्रग मनी बरामद

Punjab News (आज समाज), चंडीगढ़ : प्रदेश को नशे से मुक्त करने के लिए पंजाब पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के दौरान पुलिस की 200 टीमों ने पूरे प्रदेश में दिनभर छापेमारी की। इस दौरान पुलिस ने जहां नशे की सप्लाई की चेन को तोड़ते हुए 56 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया वहीं उनके कब्जे से नशीले पदार्थ भी बरामद किए।

इस संबंधी जानकारी देते हुए स्पेशल डीजीपी अर्पित शुक्ला ने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान द्वारा शुरू किए गए युद्ध नशों विरुद्ध मुहिम को लगातार 28वें दिन भी जारी रखते हुए, पंजाब पुलिस ने आज 463 स्थानों पर छापेमारी की। इस कार्रवाई के दौरान राज्यभर में 33 एफआईआर दर्ज कर 56 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया गया।

28 दिन में 4274 नशा तस्कर गिरफ्तार

इस तरह, 28 दिनों में गिरफ्तार किए गए कुल नशा तस्करों की संख्या 4274 हो गई है। पुलिस टीमों ने गिरफ्तार नशा तस्करों के कब्जे से 1.6 किलोग्राम हेरोइन, 3046 नशीली गोलियां/कैप्सूल और 62940 रुपये की ड्रग मनी बरामद की है। यह आॅपरेशन पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव के निदेर्शानुसार राज्य के सभी 28 पुलिस जिलों में एक साथ चलाया गया। स्पेशल डीजीपी ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा राज्य में नशे के खात्मे के लिए त्रिस्तरीय रणनीति – प्रवर्तन (इंफोर्समेंट), नशामुक्ति (डी-एडिक्शन) और रोकथाम (प्रिवेंशन) – लागू की गई है। पंजाब पुलिस द्वारा इस रणनीति के ‘नशामुक्ति’ भाग के तहत 9 व्यक्तियों को नशा छुड़ाने और पुनर्वास उपचार के लिए प्रेरित किया गया, जबकि ‘रोकथाम’ भाग के तहत आज राज्यभर में 114 जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए गए।

कुल 92 पुलिस अधिकारियों की निगरानी में हुई छापेमारी

इस आॅपरेशन के बारे में जानकारी देते हुए स्पेशल डीजीपी (कानून और व्यवस्था) अर्पित शुक्ला ने बताया कि 92 गजटेड अधिकारियों की निगरानी में 1200 से अधिक पुलिसकर्मियों वाली 200 से अधिक पुलिस टीमों ने राज्यभर में छापेमारी की। उन्होंने आगे बताया कि दिनभर चले इस आॅपरेशन के दौरान पुलिस टीमों ने 492 संदिग्ध व्यक्तियों की भी जांच की। उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस द्वारा व्यापक रणनीति तैयार की गई है और ऐसे आॅपरेशन राज्य से नशे के पूर्ण खात्मे तक जारी रहेंगे।

ये भी पढ़ें : Punjab CM News : नेता प्रतिपक्ष केवल सुर्खियों के लिए बयानबाजी कर रहे : मान