सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंध: छापेमारी, 10 चालान, 7 हजार फाइन

0
274
प्रवीण वालिया, करनाल: सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग और ब्रिकी के प्रतिबंधों को सुनिश्चित बनाए रखने के लिए नगर निगम शहर के बाजारों में लगातार छापेमारी कर रहा है। छापेमारी के दौरान जिस भी दुकानदार या रेहड़ी-फड़ी वाले के पास सिंगल यूज प्लास्टिक से निर्मित वस्तुए पाई जाती हैं, उनका सामान जब्त कर जुर्माना भी वसूला जा रहा है।
प्रवीण वालिया, करनाल: सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग और ब्रिकी के प्रतिबंधों को सुनिश्चित बनाए रखने के लिए नगर निगम शहर के बाजारों में लगातार छापेमारी कर रहा है। छापेमारी के दौरान जिस भी दुकानदार या रेहड़ी-फड़ी वाले के पास सिंगल यूज प्लास्टिक से निर्मित वस्तुए पाई जाती हैं, उनका सामान जब्त कर जुर्माना भी वसूला जा रहा है।

प्रवीण वालिया, करनाल:
सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग और ब्रिकी के प्रतिबंधों को सुनिश्चित बनाए रखने के लिए नगर निगम शहर के बाजारों में लगातार छापेमारी कर रहा है। छापेमारी के दौरान जिस भी दुकानदार या रेहड़ी-फड़ी वाले के पास सिंगल यूज प्लास्टिक से निर्मित वस्तुए पाई जाती हैं, उनका सामान जब्त कर जुर्माना भी वसूला जा रहा है।

5 किलो प्लास्टिक का सामान जब्त

बुधवार को नगर निगम की छापे मारने वाली टीम में सफाई निरीक्षक मनदीप सिंह के नेतृत्व में सदर बाजार, इब्राहिम मंडी, कैथल रोड और इसके आस-पास के एरिया में सिंगल यूज प्लास्टिक का पता लगाने की चेकिंग की गई। नगर निगम आयुक्त नरेश नरवाल ने बताया कि आज की कार्रवाई में दोषी दुकानदारों के 10 चालान कर 7 हजार रुपये का फाइन लगाया गया और करीब 5 किलोग्राम सिंगल यूज प्लास्टिक का सामान जब्त किया गया। जब्त किए गए सामान में सिंगल यूज प्लास्टिक की प्लेटें, चम्मच, स्ट्रो, कटोरी, गिलास, कटलरी व कांटे इत्यादि शामिल थे। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त टीम उपरोक्त चीजों का निर्माण करने वाले फैक्ट्रियों पर भी नजर रखे हुए है और करीब 4-5 फैक्ट्रियों पर छापेमारी की गई है।

बहुत से दुकानदारों अपना लिया विकल्प

उन्होंने बताया कि नगर निगम की लगातार कार्रवाई के चलते प्रतिबंधों का असर भी सामने आ रहा है। अर्थात कई थोक विके्रताओं ने अपनी दुकानों पर सिंगल यूज प्लास्टिक का विकल्प कागज, केले के पत्ते व लकड़ी से निर्मित प्लेट, चम्मच, डोने व गिलास इत्यादि सामन रखा हुआ है और वह छोटे दुकानदारों को भी उपरोक्त सामान रखने व बेचने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। छापेमारी टीम द्वारा दुकानदारों को यह भी नसीहत दी गई कि वह ग्राहकों के लिए सिंगल यूज प्लास्टिक का सामान न रखें, क्योंकि पर्यावरण के लिए बहुत बड़ा खतरा है।

कैरीबैग का विकल्प कपड़े और जूट के थैले

निगमायुक्त ने आमजन से भी अपील कर कहा कि प्लास्टिक कैरीबैग का बेहतर विकल्प कपड़े या जूट के थैले हैं, बाजार से सामान लाने के लिए कपड़े के थैले घर से लेकर जाएं, दुकानदारों से पॉलीथिन कैरीबैग की मांग न करें। उन्होंने कहा कि नागरिक अपने शहर को स्वच्छ बनाए रखने के लिए नगर निगम का सहयोग करें।