Aaj Samaj (आज समाज), Raid On Fake Doctor,पानीपत : स्वास्थ्य विभाग  गांव ऊंटला में झोला छाप द्वारा किये जा रहे अभ्यास की शिकायत मिलने स्वास्थ्य विभाग ने टीम गठित कर  रेड करके जांच की तो उसके पास चिकित्सा अभ्यास करने का कोई डिप्लोमा या डिग्री नहीं मिली। स्वास्थ्य विभाग की संयुक्त टीम के एएमओ डॉक्टर संजय राजपाल, फिजियोथेरेपिस्ट डॉक्टर नेहा व मेडिकल ऑफिसर डॉक्टर प्रांजल की संयुक्त टीम ने मतलौडा थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि प्रताप पुत्र जय सिंह वासी ऊंटला के खिलाफ रवि प्रकाश गुप्ता वासी चंडीगढ़ द्वारा शिकायत प्राप्त होने के पश्चात सिविल सर्जन पानीपत द्वारा गठित टीम शिकायत की जांच करने हेतु गांव ऊंटला में प्रताप पुत्र जय सिंह के घर पहुंची। वहां पर मौजूद आरोपित ने अपने बयान में लिखा कि वह जोड़ों का इलाज अपने दादा व पिता के अनुभव के आधार पर करता है, परंतु उसके पास कोई डिप्लोमा या डिग्री नहीं है। जिसके आधार पर यह मामला बिना डिग्री या कोई डिप्लोमा की अवैध चिकित्सा अभ्यास की श्रेणी में आता है। जो आम जनता के साथ धोखा व उनकी जान का खतरा है। थर्मल चौकी इंचार्ज एएसआई सतविंद्र ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की टीम से मिली शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।