सीआईडी और सीएम फ्लाइंग की ईंट-भट्ठों पर छापेमारी

0
472
raid-on-brick-kilns-at-ambala
raid-on-brick-kilns-at-ambala

नवीन मित्तल, शहजादपुर:
खंड के गांव बधौली स्थित दो ईंट-भट्ठों पर सीआईडी विभाग सी एम फ्लाइंग की संयुक्त टीम ने छापेमारी की। इस दौरान प्रदूषण विभाग, सिंचाईं विभाग और श्रम विभाग की टीमें भी मौजूद रही। इस दौरान सीआईडी अंबाला से विपिन कुमार जिला निरीक्षक सीआईडी अंबाला, राजेश कुमार भी मौजूद थे।

ईंट पकाने में इस्तेमाल हो रहा था केमिकल

छापेमारी के दौरान ईंट भट्टों पर ईंट पकाने के लिए इस्तेमाल की जा रही प्रतिबन्धित ज्वलनशील सामग्री जैसे प्लास्टिक बेस्ट,पेटकोक,रबड इत्यादि मिली। सीआईडी विभाग और सीएम फ्लाइंग की उक्त संयुक्त टीम ने पहले सुभाष वर्मा श्रम निरीक्षक अंबाला, सुखराम साइंटिस्ट-बी हरियाणा प्रदूषण नियन्त्रण बोर्ड अम्बाला, नितिश चन्देल सिंचाई विभाग एसडीओ नारायणगढ को साथ लेकर बधौली स्थित एम/एस दाता राम ब्रिकस किलन (शिव शंकर ब्रिकस)पर छापेमारी की। इस ईंट भट्टा को जयसिंह पुत्र लक्ष्मण दास वासी मकान नं. 40 एकता विहार अम्बाला छावनी द्वारा चलाया जा रहा है।

संचालक के पास नहीं मिले दस्तावेज

raid-on-brick-kilns-at-ambala
raid-on-brick-kilns-at-ambala

छापेमारी के दौरान यहां पर कार्य कर रहे श्रमिकों के सम्बध में भट्टा संचालकों के पास कोई दस्तावेज नहीं मिला।जिस पर लेबर निरीक्षक द्वारा विभिन्न श्रम कानूनों के तहत कार्रवाई करने के लिए स्पोट इन्सपैक्शन प्रफोर्मा तैयार किया गया। जिसका चालान कोर्ट में देने के लिए विभागीय अनुमति के लिए लिया जाएगा।इसी प्रकार एसडीओ प्रदूषण नियन्त्रण द्वारा प्रतिबन्धित ज्वलनशील सामग्री जलाने के लिए क्लोजर का नोटिस जारी किया जाएगा। एसडीओ सिंचाई विभाग की ओर से बिना अनुमति सबमर्सिबल बोरवेल / टयूबवेल का पानी करने पर र्इंट भट्टा संचालक को का इस्तेमाल कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।