करनाल में 3 स्पा सेंटरों पर रेड, 12 लड़कियां, चार लड़के काबू Raid On 3 SPA Centers

0
541
Raid On 3 SPA Centers
Raid On 3 SPA Centers

आज समाज डिजिटल, करनाल:
Raid On 3 SPA Centers: प्रशासन की नाक के नीचे जिला सचिवालय के समीप सुपरमाल में तीन स्पा और मसाज सेंटरों पर पुलिस ने छापेमारी की। छापे का डीएसपी मुकेश कुमार के नेतृत्व ने किया। पुलिस की ओर से की इस कार्रवाई के दौरान करीब 12 लड़कियां और चार लड़के पकड़े गए। इन्हें पुलिस बस में बैठाकर अपने साथ ले गई। टीम को कुछ आपत्तिजनक सामग्री भी मिली है, जिसे कब्जे में ले लिया।

गुरुवार दोपहर दो बजे पहुंची पुलिस Raid On 3 SPA Centers

दोपहर करीब सवा दो बजे डीएसपी मुकेश कुमार के नेतृत्व में थाना सिविल लाइन, सेक्टर 13 पुलिस चौकी से टीम माल पर पहुंची, जिसमें पुलिस विभाग के सुरक्षा अधिकारी सुलतान सिंह भी शामिल रहे। टीम ने एक साथ छापेमारी की। इससे स्टाफ सदस्यों में हड़कंप मच गया। पुलिस की इस कार्रवाई से माल में मौजूद बड़ी संख्या में लोग भी जमा हो गए।

पुलिस स्टाफ के मोबाइल तक थे बंद Raid On 3 SPA Centers

एहतियात इतनी बरती गई कि पूरी टीम के मोबाइल भी बंद करवा दिए गए थे, जिससे कि सेंटर संचालकों तक छापेमारी की भनक न लगे। पुलिस की इस कार्रवाई से शहर में स्थित अन्य स्पा व मसाज सेंंटरों पर भी हड़कंप सा मच गया और आनन-फानन में इन्हें बंद कर संचालक फरार हो गए। बता दें कि पुलिस के पास लगातार शिकायतें जा रही थी कि स्पा व मसाज सेंटरों की आड़ में अवैध गतिविधि चलाई जा रही है।

पहले भी दो बार हो चुकी है छापेमारी Raid On 3 SPA Centers

पुलिस दो बार पहले भी यहां छापेमारी कर चुकी थी, लेकिन दोनों बार खाली हाथ लौटी थी। अब फिर पुलिस की यह कार्रवाई चर्चा का विषय बन गई है। उधर थाना सिविल लाइन एसएचओ संदीप कुमार का कहना है कि अभी गिरफ्त में ली गई लड़कियां व लड़कों से पूछताछ की जा रही है।

Also See: देश की तीनों सेना में एक ही परिवार के सदस्य

Also See: टाटा ने संभाला एयर इंडिया का चार्ज, ऑपरेशन में बदलाव शुरू

Connect With Us: Twitter Facebook