प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :
सीजीएसटी की टीमों ने बुधवार को प्लाईवुड फैक्ट्रियों में रेड की। जिससे व्यापारियों में हड़कंप मच गया। इस दौरान टीमों ने फैक्ट्रियों के गेट बंद करा दिए और अंदर किसी को भी आने नहीं दिया गया। टीमों ने टोडरपुर, पांसरा एरिया में प्लाईवुड फैक्ट्रियों पर रेड कर यहां से दस्तावेज जुटाए। चार प्लाईवुड फैक्ट्रियों पर रेड की सूचना है। हालांकि इसकी आधिकारिक ताैर पर पुष्टि नहीं हो रही है। वहीं लगातार हो रही रेड के विरोध में प्लाईवुड व्यापारी भी परेशान हैं। इससे लेबर भी प्रभावित हो रही है। इस संबंध में तीन दिन पहले प्लाईवुड व्यापारी प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ से भी मिल चुके हैं।
यह रेड 25 अप्रैल को करेहडा खुर्द में एमएस खाद भंडार व हर्षित ट्रेडर्स के गाेदाम पर रेड की थी। टीम ने दो दिनों तक यहां पर बिलों की जांच की थी। जांच में सामने आया कि टेक्नीकल यूरिया की जगह कृषि योग्य यूरिया के बिल काटे गए हैं। करीब 90 लाख रुपये की जीएसटी चोरी पकड़ी गई थी। यहां पर रेड पूरी करने के बाद जब जीएसटी टीम चलने लगी थी, तो उन पर हमला भी बोल दिया गया था। जिसमें सदर यमुनानगर थाना में केस दर्ज हुआ था। अब टीम उसी मामले में जांच को आगे बढ़ाने के लिए इन प्लाईवुड फैक्ट्रियों पर पहुंची है, क्योंकि एमएस खाद भंडार व हर्षित ट्रेडर्स से मिले दस्तावेजों में प्लाईवुड फैक्ट्रियों पर कृषि योग्य यूरिया भेजे जाने के सबूत मिले थे।
(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। माडल दादरी जिला बनाओं संगठन ने भगेशवरी, जय श्री, मालपोश…
(Charkhi Dadri News) चरखी दादरी। पुलिस अधीक्षक अर्श वर्मा ने शेयर मार्केट में ट्रेडिंग द्वारा…
(Charkhi Dadri News)चरखी दादरी। समाधान शिविर में आने वाली शिकायतों का जल्द निपटारा करें और…
24 जनवरी को नई अनाज मंडी में होगा अंतिम पूर्वाभ्यास (Charkhi Dadri News)चरखी दादरी। दादरी…
Chandigarh news: यमुनानगर : पंजाबी ओटीटी प्लेटफार्म की फिल्म 'गुरमुख द आइ विटनेस' का प्रीमियर…
(POCO M7 Pro) क्या आप किफायती कीमत में स्मार्टफोन खरीदना चाह रहे हैं? अगर हां,…