प्रभजीत सिंह लक्की, यमुनानगर :
प्लाईवुड फैक्ट्रियों में रेड से व्यापारी परेशान
सीजीएसटी की टीमों ने बुधवार को प्लाईवुड फैक्ट्रियों में रेड की। जिससे व्यापारियों में हड़कंप मच गया। इस दौरान टीमों ने फैक्ट्रियों के गेट बंद करा दिए और अंदर किसी को भी आने नहीं दिया गया। टीमों ने टोडरपुर, पांसरा एरिया में प्लाईवुड फैक्ट्रियों पर रेड कर यहां से दस्तावेज जुटाए। चार प्लाईवुड फैक्ट्रियों पर रेड की सूचना है। हालांकि इसकी आधिकारिक ताैर पर पुष्टि नहीं हो रही है। वहीं लगातार हो रही रेड के विरोध में प्लाईवुड व्यापारी भी परेशान हैं। इससे लेबर भी प्रभावित हो रही है। इस संबंध में तीन दिन पहले प्लाईवुड व्यापारी प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ से भी मिल चुके हैं।
90 लाख रुपये की जीएसटी चोरी पकड़ी
यह रेड 25 अप्रैल को करेहडा खुर्द में एमएस खाद भंडार व हर्षित ट्रेडर्स के गाेदाम पर रेड की थी। टीम ने दो दिनों तक यहां पर बिलों की जांच की थी। जांच में सामने आया कि टेक्नीकल यूरिया की जगह कृषि योग्य यूरिया के बिल काटे गए हैं। करीब 90 लाख रुपये की जीएसटी चोरी पकड़ी गई थी। यहां पर रेड पूरी करने के बाद जब जीएसटी टीम चलने लगी थी, तो उन पर हमला भी बोल दिया गया था। जिसमें सदर यमुनानगर थाना में केस दर्ज हुआ था। अब टीम उसी मामले में जांच को आगे बढ़ाने के लिए इन प्लाईवुड फैक्ट्रियों पर पहुंची है, क्योंकि एमएस खाद भंडार व हर्षित ट्रेडर्स से मिले दस्तावेजों में प्लाईवुड फैक्ट्रियों पर कृषि योग्य यूरिया भेजे जाने के सबूत मिले थे।