जिला पुलिस ने हेरोइन के साथ ड्रोन भी किए जब्त : डीजीपी
Amritsar Crime News (आज समाज), अमृतसर : सीमा पार से हो रही नशा तस्करी को रोकने और तस्करों का नेटवर्क तोड़ने के लिए प्रदेश पुलिस लगातार अभियान चला रही है। इस संबंधी जानकारी देते हुए डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि गत दिवस पुलिस की टीमों ने अमृतसर के सीमा के नजदीक पड़ते क्षेत्रों में यह अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस ने तलाशी के दौरान जहां कई किलो हेरोइन जब्त की। वहीं हैरानीजनक तथ्य यह रहा कि ड्रोन भी मिले। जिनके द्वारा सीमा पार से हेरोइन की खेप भारत भेजी गई थी।
दो जगह से बरामद हुई हेरोइन और ड्रोन
पंजाब में सीमा पार (पाकिस्तान) से बड़ी मात्रा में ड्रग्स की सप्लाई का सिलसिला रुक नहीं रहा है। हालांकि पंजाब पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां पाक की नापाक हरकत को एक के बाद एक करके नाकाम कर रही हैं। पाकिस्तान से नशा तस्कर हवाई रास्ते (ड्रोन) नशे की बड़ी खेप बॉर्डर पर पहुंचा रहे हैं। पंजाब पुलिस ने बुधवार शाम को भारत-पाक बॉर्डर पर सीमा पार से भेजी गई नशे की खेप बरामद कर बड़ी सफलता हासिल की है। अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने सरहदी गांव कामस्के और गांव मंज में चलाए गए दो अलग-अलग आॅपरेशनों के दौरान 10 किलो हेरोइन जब्त की है। वहीं पुलिस को ड्रोन भी मिले हैं।
कुछ दिन पहले पकड़ी थी महिला तस्कर
पिछले दिनों अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने एक महिला नशा तस्कर को गिरफ्तार किया था। आरोपी महिला की पहचान गोल्डन एवेन्यू, हरगोबिंदपुरा, छेहर्टा निवासी कंवलजीत कौर उर्फ मासी के रूप में हुई थी। पुलिस ने आरोपी महिला को 4.580 किलोग्राम हेरोइन बरामद की थी। प्रारंभिक जांच में यह खुलासा हुआ है कि पकड़ी गई नशा तस्कर महिला कंवलजीत कौर सीमा पार (पाकिस्तान) से नशा तस्करी नेटवर्क से जुड़ी है। पुलिस आयुक्त (सीपी) अमृतसर रणजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि आरोपी कंवलजीत कौर और उनके दामाद, जुगराज सिंह पुत्र प्रताप सिंह निवासी गोल्डन एवेन्यू हरगोबिंदपुरा छेहर्टा पाकिस्तान के कई ड्रग तस्करों के संपर्क में थे।
ये भी पढ़ें : Punjab News : प्रदेश को अपराध व नशा मुक्त बनाना है : आईजीपी
ये भी पढ़ें : Punjab News : धान सीजन संबंधी समस्याओं का हल करे केंद्र : मान