Rahul’s response to PM’s Rewa solar power project as biggest in Asia- disrespectful: पीएम के रीवा सौर ऊर्जा परियोजना को एशिया में सबसे बड़ा बतााने पर राहुल का जवाब- असत्याग्रही

0
309

नई दिल्ली। राहुल गांधी केंद्र सरकार और पीएम मोदी पर उनकी नीतियों को लेकर सवाल उठाया है। आज भी राहुल गांधी ने मध्यप्रदेश के रीवा मेंपीएम द्वारा एक सौर ऊर्जा परियोजना को एशिया की सबसे बड़ी परियोजना बताने के लिए सवाल किए। प्रधानमंत्री कार्यालय के एक ट्वीट को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने रीट्वीट किया और लिखा ‘असत्याग्रही!’

गौरतबल है कि पीएम मोदी ने शुक्रवार को मध्यप्रदेश के रीवा में 750 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजना का उद्धाटन किया। यह उद्घाटन उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से किया। यह सौर ऊर्जा संयंत्र इस क्षेत्र को ऊजा का बहुत बड़ा केंद्र बनायेगा। पीएम नेअपनेउद्बोधन मेंकहा कि ‘आज रीवा ने वाकई इतिहास रच दिया है। रीवा की पहचान मां नर्मदा के नाम से और सफेद बाघ से रही है। अब इसमें एशिया की सबसे बड़ी सौर ऊर्जा परियोजना का नाम भी जुड़ गया है।’ इस प्रोजेक्ट से मध्यप्रदेश निश्चित रूप से सस्ती और साफ-सुथरी बिजली का हब बन जाएगा। इसका सबसे अधिक लाभ मध्यप्रदेश के गरीब, मध्यम वर्ग के परिवारों, किसानों, आदिवासियों को होगा। सौर ऊर्जा आज की ही नहीं, बल्कि 21वीं सदी की ऊर्जा जरूरतों का एक बड़ा माध्यम होने वाला है। क्योंकि सौर ऊर्जा, श्योर है, प्योर है और सिक्योर है।