नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने जम्मू-कश्मीर पर दिए बयान फंस गए हैं। उनके बयान को पाकिस्तान ने हथियार की तरह इस्तेमाल किया है। यहां तक कि राहुल गांधी के बायान को पाक ने यून में दायर अपनी याचिका में शामिल किया है। इस पर बुधवार भाजपा नेता कहा कि कांग्रेस नेता ने कश्मीर घाटी की स्थिति को लेकर गैर जिम्मेदार बयान देकर देश का अपमान किया है। राहुल गांधी के द्वारा किए गए ट्वीट को भाजपा ने अपने बयान पर यू टर्न न मानकर गैरजिम्मेदाराना बयान माना है। बीजेपी प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी को जम्मू कश्मीर में हिंसा को लेकर दिए पहले के बयान पर देशभर के लोगों का गुस्सा सामने आया तो पहले ही उन्हें खंडन कर देना चाहिए था। बता दें कि बुधवार को राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि वह कई मुद्दों पर नरेंद्र मोदी सरकार से असहमत हैं, लेकिन यह स्पष्ट करना चाहते हैं कि जम्मू-कश्मीर भारत का आंतरिक मामला है और पाकिस्तान या कोई दूसरा देश इसमें दखल नहीं दे सकता। राहुल गांधी ने पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा कि यह पड़ोसी देश जम्मू-कश्मीर में हिंसा भड़का रहा है और आतंकवाद समर्थक के तौर पर दुनिया भर में जाना जाता है। जावडेकर ने बताया कि इस्लामाबाद ने यूएन में कहा है कि- कश्मीर की हिंसा को मुख्यधारा के राजनेता जैसे कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने माना है।