Rahul writes Piyush Goyal to build Spice Park and Mega Food Park in Wayanad: वायनाड में स्पाइस पार्क और मेगा फूड पार्क बनाने के लिए राहुल ने लिखा पियूष गोयल को पत्र

0
283

नई दिल्ली। वायनाड में स्पाइस पार्क और मेगा फूड पार्क बनाने की केंद्र सरकार से मांग की है। वायनाड के सांसद राहुल गांधी ने आज वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल तथा खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री हरसिमरत कौर बादल को पत्र लिखकर अपने संसदीय क्षेत्र में स्पाइस पार्क की मांग की। राहुल गांधी ने कहा है कि वायनाड कॉफी और मसालों के उत्पादन का बड़ा केंद्र है। जिला कार्य योजना में मसालों के प्रसंस्करण की सुविधाओं की जरूरत पर जोर दिया गया है। उन्होंने कहा कि मैं वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय से आग्रह करता हूं कि वायनाड में एक स्पाइस पार्क स्थापित करने पर विचार किया जाए। हरसिमरत को लिखे पत्र में गांधी ने कहा कि वायनाड में मेगा फूड पार्क स्थापित करने के लिए कदम उठाया जाए। बता दें कि इससे पहले राहुल गांधी ने अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड में एच1एन1 के मामलों से जुड़ी रिपोर्ट को लेकर केरल की स्वास्थ्य मंत्री के के शैलजा को पत्र लिखा और उचित सुविधाएं मुहैया कराने का आग्रह किया। शैलजा को लिखे पत्र में गांधी ने कहा कि लोगों को एच1एन1 के संदर्भ में एहतियाती कदमों के बारे में जागरुकता फैलाई जाए।