नई दिल्ली।राहुल गांधी फिर से कांग्रेस की कमान संभाल सकते हैं।ऐसे संकेत आज की कार्यसमिति की बैठक से मिले ।हालांकि पार्टी ने इस पर सीधे कुछ भी बोलने से मना कर दिया।लेकिन सूत्रों का कहना है कि राजस्थान के मुख्य्मंत्री अशोक गहलोत ने पूर्व अध्य्क्ष राहुल गांधी से फिर से कमान संभालने का आग्रह किया।गहलोत जैसे वरिष्ठ नेता की तरफ से आग्रह किये जाने का जानकार बड़ा मतलब निकाल रहे हैं।क्योंकि गहलोत को पार्टी के अंदर गंभीर नेता माना जाता है।उनके बोलने का बड़ा मतलब होता है।पार्टी उनकी बात को गंभीरता देती है।राहुल की वापसी जल्द होगी,
इस तरह के कयास कई दिन से लगाये भी भी जा रहे हैं। कुछ बड़े नेता सवाल पूछने पर कहते भी हैं राहुल को अध्य्क्ष बनना चाहिये।पर बात को गंभीरता नही दी गई। लेकिन आज कार्यसमिति में जिस तरह राहुल को फिर से जिम्मेदारी संभालने की बात उठाई गई ओर वह भी राजस्थान के मुख्य्मंत्री अशोक गहलोत की तरफ से तो मामले को गंभीर माना जा रहा है।
हालांकि बैठक में प्रमुख मुद्दा चीन ,महंगाई,तेल की बढ़ती कीमतें और कोरोना पर केंद्र की मोदी सरकार को घेरने का था।लेकिन राजस्थान के मुख्य्मंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना,महंगाई पर मोदी सरकार की नाकामियों को गिनाते हुए राहुल गांधी को फिर से कमान संभालने का आग्रह कर दिया।आज की बैठक में गहलोत की चर्चा भी रही।कांग्रेस अध्य्क्ष सोनिया गांधी ने कोरोना पर गहलोत सरकार की तरफ से उठाए कदमों की सराहना भी की।
सूत्रों की माने तो गहलोत ने कहा कि देश के हालात चिंताजनक हैं।समय आ गया है कि राहुल गांधी को फिर से पार्टी की कमान सम्भालनी चाहिये। हालांकि पार्टी की तरफ से गहलोत के आग्रह पर कुछ भी कहने से मना कर दिया,लेकिन संकेत मिल रहे हैं कि आने वाले दिनों में राहुल को फिर कमान संभालने की मांग जोर शोर से उठेगी।राहुल को फिर से अध्य्क्ष बनाने की तैयारी फरवरी से शुरू हो गई थी।कोरोनो के चलते मामले को टाल दिया गया।गहलोत जैसे वरिष्ठ नेता की तरफ यदि मामला उठाया जाता है तो इसके यही संकेत हैं पार्टी राहुल को जल्द फिर से कमान सौंपने का मन बना रही है।सोनिया गांधी भी स्वास्थ्य के चलते जिम्मेदारी राहुल को ही देने की पक्षधर हैं।राहुल पिछले कुछ समय से जिस तरह से मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं उससे यही माना जा रहा है कोरोनो का मामला हल्का पड़ने के बाद अगस्त में राहुल को फिर कमान सोंपी जा सकती है।
-अजीत मैंदोला