Aaj Samaj (आज समाज), Rahul Visits Azadpur Mandi, नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी लगातार आम लोगों से मिल रहे हैं और आज अलसुबह 4 बजे वह देश की राजधानी दिल्ली स्थित एशिया की सबसे बड़ी सब्जी और फल मंडी आजादपुर पहुंच गए। उन्होंने वहां सब्जियों-फलों के बढ़ते दाम को लेकर विक्रेताओं से बात की और उनकी समस्याएं पूछीं। दिखाई दिए।

राहुल ने एक विक्रेता का वायरल वीडियो शेयर कर लिखा था…

तीन दिन पहले राहुल ने 28 जुलाई को विक्रेता का एक वायरल वीडियो ट्विटर पर शेयर कर लिखा था कि देश को दो वर्गों में बांटा जा रहा है! एक तरफ सत्ता संरक्षित ताकतवर लोग हैं जिनके इशारों पर देश की नीतियां बन रही हैं और दूसरी तरफ है आम हिंदुस्तानी, जिसकी पहुंच से सब्जी जैसी बुनियादी चीज भी दूर होती जा रही है। हमें अमीर-गरीब के बीच बढ़ती इस खाई को भर, इन आंसुओं को पोंछना होगा।

टमाटर के बढ़ते दामों के चलते खाली ठेला लेकर लौट गया था रामेश्वर

जो वीडियो शेयर किया था वह रामेश्वर नाम के सब्जी विक्रेता का था। वह आजादपुर मंडी के बाहर खाली ठेला लिए खड़ा है। रिपोर्टर उससे पूछता है कि आप टमाटर लेने आए थे। रामेश्वर कहता है कि टमाटर लेने आए थे, लेकिन दाम देखकर हिम्मत नहीं हो रही है।

रामेश्वर वीडियो में कह रहे हैं कि टमाटर 120-140 रुपए प्रति किलो मिल रहा है इसलिए नहीं ले रहे हैं। हमें यह लेकर घाटा लग जाएगा। रामेश्वर ने कहा कि जहांगीरपुरी में 4000 किराया देकर रहते हैं। रिपोर्टर ने जब पूछा कि रोज कितना कमा लेते हैं तो भावुक होते हुए रामेश्वर कहते हैं कि रोज 100 रुपए भी कमाई नहीं होती है। फिर महंगाई की कुछ बातें करके रामेश्वर खाली ठेला लेकर वापस चले जाते हैं।

किसानों के साथ धान की रोपाई की

हरियाणा के सोनीपत में राहुल ने पिछले महीने सात जुलाई को किसानों के साथ खेतों में धान की रोपाई की थी। उन्होंने ट्रैक्टर चलाकर खेत की जुताई भी की थी। किसानों व खेत मजदूरों संग खेती-किसानी पर बातचीत भी की और वहीं खाना गया था।

दिल्ली में मैकेनिक्स के साथ काम किया

राहुल गांधी ने 27 जून को दिल्ली के एक गैरेज में जाकर वहां के मैकेनिक्स के साथ काम किया। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 6 फोटो पोस्ट करके इसकी जानकारी दी थी। एक फोटो में राहुल एक बाइक में स्क्रू ड्राइवर से पेच कसते देख गए।

अंबाला से चंडीगढ़ ट्रक से सफर

22 मई को राहुल ने अंबाला से चंडीगढ़ का 50 किलोमीटर का सफर ट्रक से तय किया। वह सुबह दिल्ली से शिमला के लिए कार से निकले थे। इस बीच अंबाला सिटी में श्री मंजी साहिब गुरुद्वारा पर माथा टेका और वहीं से फिर ट्रक में ड्राइवर के साथ बैठकर चंडीगढ़ तक यात्रा की और ड्राइवर से उसकी समस्याएं सुनीं।

डिलीवरी बॉय के स्कूटर की सवारी की

कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले छह मई को राहुल गांधी ने बेंगलुरु में गिग वर्कर्स और डिलीवरी बॉय का काम करने वाले लोगों के साथ डोसा खाया। इस दौरान उन्होंने उन लोगों की जिंदगी के बारे में बातचीत की और एक डिलीवरी बॉय के स्कूटर की सवारी भी की।

यह भी पढ़ें : 

Connect With Us: Twitter Facebook