नई दिल्ली। मोदी सरकार ने देश की अर्थव्ययवस्था को पटरी पर लाने के लिए बड़े पैकेज का एलान किया गया। इस पैकेज में अलग-अलग योजनाओंके माध्यम से लोगों तक पैसा पहुंचाने की कोशिश की गई। केंद्र सरकार की ओर से मनरेगा के बजट मे भी बढ़ोत्तरी की गई है। जिसे लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मोदी सरकार का धन्यवाद किया। ग्राणीण क्षेत्रों में रोजगार के लिए यूपीए सरकार के दौरान शुरू किए गए महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना (मनरेगा) के बजट में 66 फीसदी बढ़ोत्तरी को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सोमवार को धन्यवाद के साथ कटाक्ष भी किया। दरअसल वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आर्थिक प्रोत्साहन पैकेज की पांचवीं किस्त की घोषणा करते हुए कहा कि मनरेगा के लिये पहले ही बजट में 61,000 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है। अब इस आवंटन को उससे ऊपर 40,000 करोड़ रुपये बढ़ाया जा रहा है। राहुल ने मनरेगा से जुड़ी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एक पुरानी टिप्पणी को लेकर सोमवार को उन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि मनरेगा की दूरदर्शिता समझने एवं इसे बढ़ावा देने के लिए वह प्रधानमंत्री के प्रति आभार प्रकट करते हैं। राहुल गांधी ने संसद में पीएम मोदी द्वारा दिए गए एक भाषण के अंश का वीडियों ट्वीट करते हुए उनपर तंज कसा। उन्होंने लिखा प्रधानमंत्री ने संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन के शासन काल में सृजित मनरेगा योजना के लिए 40,000 करोड़ का अतिरिक्त बजट देने की मंजूरी दी है।’मनरेगा की दूरदर्शिता को समझने और उसे बढ़ावा देने के लिए हम उनके प्रति आभार प्रकट करते हैं।’