नई दिल्ली। आज देश में भाई बहन का त्योहार रक्षाबंधन मनाया जा रहा है। कोरोना के कारण वैसे तो इस बार सभी त्योहार फीके रहे हैं। लेकिन फिर भी रक्षाबंधन को भाइयों ने अपनी कलाई पर राखी बांधकर और मिठाई खाकर मनाया। इस पवित्र त्योहार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी अपनी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा के प्रति अपने प्यार को दर्शाने के लिए एक तस्वतीर शेयर की। इस तस्वीर मेंप्रियंका गांधी अपने भाई राहुल गांधी को गले लगाए हुए हैं। अपनी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ अपनी फोटो शेयर कर राहुल गांधी ने देशवासियों को रक्षाबंध न की बधाई दी। यह तस्वीर 19 जून, 2019 की है जब प्रियंका ने भाई राहुल गांधी के गले लगकर उन्हें उनके 49वें जन्मदिन की बधाई दी थी। बता दें कि प्रियंका गांधी वाड्रा कांग्रेस पार्टी में महासचिव के पद पर हैंऔर यूपी में सक्रीय हैं। प्रियंका अपने भाई राहुल के लिए ढाल की तरह खड़ी रहती है। उन्होंने कई मुद्दोें पर राहुल का बचाव किया है। चाहेवह 2019 के लोकसभा में पार्टी को मिली करार हार हो या फिर पार्टी के अंदर फूट का। जब राहुल ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दिया था तब भी उन्होंने अपने भाई का बचाव किया था। कांग्रेस महासचिव ने राहुल के फैसले को साहसिक बताते हुए कहा था, ‘राहुल गांधी जैसा करने का साहस बहुत कम लोगों के पास होता है। मैं आपके फैसले का आदर करती हूं।’