चुनाव से पहले सोनिया गांधी आएंगी हिमाचल, राहुल-प्रियंका भी करेंगे प्रचार Rahul-Priyanka will Publicity

0
338
Rahul-Priyanka will Publicity
Rahul-Priyanka will Publicity

Rahul-Priyanka will Publicity

आज समाज डिजिटल, शिमला:
Rahul-Priyanka will Publicity : पांच राज्यों में हार झेलने के बाद कांग्रेस आलाकमान हिमाचल प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों को गंभीरता से लेने का मन बना रहा है। चुनाव की तैयारियों से लेकर प्रचार में किसी तरह की कोई कमी न रहे इसके लिए अभी से ही खाका तैयार हो रहा है।

कांग्रेस नेताओं ने तय किया है कि इस वर्ष के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों से ठीक पहले सोनिया गांधी की एक बड़ी रैली की जाएगी। इसके साथ ही राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी रैली करेंगे और प्रदेश में चुनाव प्रचार करेंगे। शिमला के कुसुम्पटी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस विधायक अनिरुद्ध सिंह ने बताया कि सोनिया गांधी के हिमाचल दौरे को लेकर हाल ही में दिल्ली में हुई बैठक में चर्चा की गई है। सोनिया गांधी से समय मिलने के बाद स्थान तय कर दिया जाएगा। राहुल और प्रियंका के कार्यक्रम भी तय किए जाएंगे।

शिमला में प्रियंका का घर

बताते चलें कि प्रियंका गांधी का शिमला में अपना घर है और अक्सर यहां पर आती रहती हैं, लेकिन पार्टी के नेताओं और कार्यकतार्ओं से नहीं मिलतीं। इस पर अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि यहां उनका अपना घर है और जब मर्जी आ सकती हैं, ऐसा नहीं हो सकता की कोई 24 घंटे राजनीति ही करे, उनका अपना परिवार है और परिवार को समय देना भी जरूरी है। अनिरुद्ध ने कहा कि चुनावों के दौरान प्रियंका गांधी शिमला में सक्रिय होंगी।

Rahul-Priyanka will Publicity

Read Also : कांग्रेसी विधायक बोले- आम आदमी पार्टी लालच देकर कर रही संपर्क Anirudh Singh Targeted AAP