तीसरी पीढ़ी राष्ट्र को समर्पित, राहुल कलकल बने सेना में लेफ्टिनेंट

0
385
Rahul Kalkal Becomes A Lieutenant In The Army
Rahul Kalkal Becomes A Lieutenant In The Army

आज समाज डिजिटल, Rohtak News : सेक्टर-4 निवासी राहुल कलकल आज इंडियन मिलिट्री एकेडमी (आईएमए) से पास आऊट होकर सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर आसीन हुए हैं।

ये भी पढ़ें : श्री श्याम निशान यात्रा व श्री श्याम नाम की मंगल मेहंदी कार्यक्रम में झूमे श्रद्धालु

प्रथम प्रयास में एनडीए की परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण

मात्र 21 वर्ष की अल्प आयु में राहुल कलकल के कंधों पर चमचमाते सितारे देखकर उनकी माता कमलेश कुमारी, पिता रविन्द्र कुमार व परिजन स्वयं को गौरान्वित महसूस कर रहे हैं। राहुल कलकल का पैतृक गांव इमलौटा जिला चरखी दादरी है तथा वे लंबे समय से सेक्टर-4 में रह रहे हैं। ज्ञातव्य रहे कि राहुल ने सन 2018 में 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने से पूर्व प्रथम प्रयास में एनडीए की परीक्षा व साक्षात्कार सफलतापूर्वक उत्तीर्ण किया था। तीन सालों की एनडीए व एक साल की आईएमए की ट्रेनिंग के पश्चात आज उन्होंने सेना में बतौर लेफ्टिनेंट कमीशन प्राप्त किया।

तीसरी पीढ़ी के अफसर राहुल कलकल

राहुल कलकल अपने परिवार के तीसरी पीढ़ी के अफसर हैं जो सेना में कार्यरत होकर देशसेवा के लिए समर्पित हुए हैं। इनके पिता रविन्द्र कुमार भारतीय वायु सेना में ग्रुप कैप्टन रैंक पर भर्ती हुए थे तथा अभी भी निदेशक पद पर कार्यरत हैं। इनके दादा रामेश्वर दयाल भी भारतीय वायु सेना से मास्टर वॉरंट ऑफिसर के पद से सेवानिवृत्त हैं। यही नहीं इनके नाना व मामा भी इनफ्रेंट्री में अधिकारी पद से सेवानिवृत्त हैं। ताऊ भी एसीपी पद पर कार्यरत हैं। राहुल कलकल मेधावी विद्यार्थी रहे हैं। इन्होंने सभी परीक्षाएं अव्वल दर्जे में उत्तीर्ण की हैं। ये बेहतरीन तैराक होने के साथ-साथ बॉस्केट बॉल व बैडमिंटन के भी अच्छे खिलाड़ी हैं। हंसमुख व मिलनसार प्रवृत्ति के धनी हैं।

ये भी पढ़ें : गांव पटौदी में बाप -बेटे पर हमला किए जाने के आरोपियों को किया गिरफ्तार