29 वा ज़िला राष्ट्रीय युवा उत्सव में भाषण में राहुल ने प्राप्त किया दूसरा स्थान

0
394
Rahul got second place in speech at youth festival
Rahul got second place in speech at youth festival

आज समाज डिजिटल, अंबाला:
अंबाला कैंट के रुकमणी देवी हॉल में जिला युवा कार्यक्रम उत्सव के दौरान अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए जिसके अंतर्गत अलग-अलग स्थान से आए हुए प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, जिसके अंतर्गत स्वयंसेवक राहुल ने भी प्रतिभागीता दिखाएं इसी के तहत एलोकेशन में राहुल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया, इसी दौरान जिला युवा एवं खेल अधिकारी वाई सी ओ रेखा सरीन ने अपना आशीर्वाद दिया और सभी प्रतिभागी को आगे जाने का अवसर प्रदान किया।

ये भी पढ़ें :नशा परिवार का भविष्य बर्बाद : डॉ. हरप्रीत सिंह

ये भी पढ़ें :रक्त दान का एक अनूठा आयोजन जिसमें सभी रक्त दाता केवल महिलाएँ व लड़कियाँ थी

ये भी पढ़ें: सफाई कर्मचारियों ने जिला पुलिस प्रशासन पर वाहन चोरी का लगाया आरोप

Connect With Us: Twitter Facebook