Rahul Gets Bail: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में राहुल गांधी को मिली जमानत

0
235
National News : हरियाणा और महाराष्ट्र चुनाव में इंडिया गठबंधन को एक जुट रखना राहुल की चुनौती
National News : हरियाणा और महाराष्ट्र चुनाव में इंडिया गठबंधन को एक जुट रखना राहुल की चुनौती

Aaj Samaj (आज समाज), Rahul Gets Bail, लखनऊ: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी को उत्तर प्रदेश की सुल्तानपुर एमपी-एमएलए कोर्ट ने जमानत दे दी है। राहुल गांधी ने आज कोर्ट में सरेंडर किया और इसके बाद उन्हें कोर्ट ने जमानत दे दी। इस मौके पर
अदालत में कांग्रेस कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।

राहुल ने अदालत में खुद को निर्दोष बताया

राहुल को 25,000 रुपए की जमानत राशि और इतनी ही राशि के निजी मुचलके पर जमानत दी गई। राहुल ने अदालत में खुद को निर्दोष बताते हुए कहा कि उन्होंने कोई मानहानिकारक बयान नहीं दिया है। उनपर लगे आरोप गलत हैं। इसके बाद राहुल के वकील ने जज के सामने दलील पेश की। फिर कोर्ट ने राहुल गांधी को जमानत देते हुए उन्हें अगली तारीख दे दी। बता दें कि राहुल भारत जोड़ो न्याय यात्रा छोड़कर कोर्ट पहुंचे थे।

2018 का है मामला

2018 के कर्नाटक विधानसभा चुनावों के दौरान बेंगलुरु में राहुल गांधी ने एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान अमित शाह को हत्या के आरोपी के रूप में संदर्भित किया था। उस समय अमित शाह बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष थे। बीजेपी नेता विजय मिश्रा ने राहुल पर अमित शाह की छवि खराब करने का आरोप लगाते हुए 4 अगस्त, 2018 को मानहानि की शिकायत दर्ज की थी। विजय मिश्रा ने बताया कि राहुल ने एक राष्ट्रीय पार्टी के तत्कालीन राष्ट्रीय अध्यक्ष के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी। उन्होंने अमित शाह को हत्यारा बताया था। राहुल की इस टिप्पणी से वे आहत हैं।

यह भी पढ़ें:

Connect With Us: Twitter Facebook