Rahul Gandhi’s visit today in Kurukshetra: राहुल गांधी का दौरा आज कुरुक्षेत्र में

0
413
राहुल गांधी की ट्रैक्टर यात्रा को लेकर हरियाणा के साथ-साथ पंजाब में भी पुलिस प्रशासन अलर्ट है।  राहुल गांधी ट्रैक्टर लेकर पंजाब से आज टयुकर  बॉर्डर के रास्ते हरियाणा में पहुंचेंगे। सबसे पहले ट्रैक्टर पर सवार होकर पेहवा मंडी में किसानों से बातचीत करेंगे इसके बाद वाया ज्योतिसर गीता स्थली होते हुए  कुरुक्षेत्र मंडी पहुंचेंगे। पहले 7 अक्टूबर को पिपली के बाद करनाल पहुंच यात्रा संपन्न होनी थी राहुल गांधी करीब 5 घंटे तक कुरुक्षेत्र में रहेंगे। अब राहुल गांधी का दौरा दो की बजाय 1 दिन का कर दिया गया है राहुल गांधी का दौरा आज कुमारी शैलजा की मांग पर संवाद व रैली की प्रशासन ने अनुमति दिया गया है ।  100 से ज्यादा लोगों के एक जगह पर जुटने पर रोक है।