नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी लगातार देश की अर्थव्यवस्था को लेकर एक्सपर्टसे बातचीत कर रहे हैं। देश के अर्थव्यवस्था को लेकर लगातार विपक्ष और राहुल गांधी देश की अर्थव्यवस्था को लेकर सरकार पर हमलावर हैं। राहुल कंद्रसरकार की नीतियों पर सवाल उठाते रहे हैं। आज राहुल ने बजाज आॅटो के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव बजाज सेवीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बात की। राहुल गांधी ने अपनी वर्चअुल मीटिंग में बजाज से उनकेइलाके में कोरोना की स्थिति के बारेमें जानकारी ली। जिसके जवाब मेंराजीव बजाज कहा कि ये नया माहौल है, हम इसमें ढलने की कोशिश कर रहे हैं। बजाज ने कहा कि यह काफी अजीब है। मुझे नहीं लगता कि किसी ने कल्पना की थी कि दुनिया को इस तरह से बंद कर दिया जाएगा। मुझे नहीं लगता कि विश्व युद्ध के दौरान भी दुनिया बंद थी। तब भी चीजें खुली थीं। यह एक अनोखी और विनाशकारी घटना है। इसपर राहुल ने भी का कि विश्व युद्ध में भी ऐसा नहीं हुआ? किसी ने सोचा नहीं होगा कि दुनिया इस तरह लॉक हो जाएगी। इसके बाद राजीव बजाज ने कहा कि हमारे जापान, सिंगापुर में दोस्त हैं अन्य कई देशों में बात होती है। भारत में एक तरह का ड्रैकियन लॉकडाउन है, ऐसा लॉकडाउन कहीं पर भी नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि दुनिया के कई देशों में बाहर निकलने की अनुमति दी गई थी लेकिन भारत में स्थिति अलग रही। मुझे लगता है कि अपने यहां फैक्ट और सच्चाई के मामले में कमी रह गई है, लोगों को लगता है कि ये बीमारी एक कैंसर जैसी है। इस समय लोगों की सोच को बदलना जरूरी है। जीवन को आम पटरी पर लाने में एक लंबा समय लग सकता है। हम इसके बीच में फंस गए हैं और हमें जापान और स्वीडन की तरह नीति अपनानी चाहिए थी। वहां पर नियमों का पालन हो रहा है, लेकिन लोगों के लिए जीवन को मुश्किल नहीं बनाया जा रहा है।