Rahul Gandhi’s target on PM Modi, said- ‘Lockdown proved like death penalty for unorganized class’: राहुल गांधी का पीएम मोदी पर निशाना, कहा- ‘लॉकडाउन असंगठित वर्ग के लिए मृत्युदंड जैसा साबित हुआ’

0
264

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सर कार और पीएम मोदी को देश की समस्याओं और लॉकडाउन के दौरान गरीबों को हुई परेशानी केलिए घेरा। राहुल गांधी ने अपना वीडियो जारी कर पीएम पर निशाना साधा। राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री को अपने वीडियों में जनविरोधी बताया और बताया कि किस तरह से लॉकडाउन केदौरान मजदूरों को कठिन परिस्थतियोंऔर मुश्किलों से गुजरना पड़ा। राहुल गांधी ने एक वीडियो के साथ ट्वीट किया ‘अचानक किया गया लॉकडाउन असंगठित वर्ग के लिए मृत्युदंड जैसा साबित हुआ। वादा था 21 दिन में कोरोना खत्म करने का, लेकिन खत्म किए करोड़ों रोजगार और छोटे उद्योग। मोदी जी का जनविरोधी ‘डिजास्टर प्लान’ जानने के लिए ये वीडियो देखें। ससे पहले मंगलवार को भी राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला किया था। कांग्रेस नेता ने कहा कि एलआईसी को बेचना मोदी सरकार का एक और शर्मनाक प्रयास है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर पीएम मोदी को निशाने पर लेकर कहा कि मोदी जी सरकारी कंपनी बेचो मुहिम चला रहे हैं। देश की आर्थिक संकट से निकाले में असमर्थ और अपनी ही बनाई आर्थिक बेहाली की भरपाई करने के लिए देश की संपत्ति को बेचा जा रहा है। यहां उन्होंने एलआईसी को बेचने को शर्मनाक बताया और कहा कि पीएम मोदी जनता के भविष्य और भरोसे को ताक पर रखकर एलआईसी को बेच रहे हैं। उन्होंने एक खबर को शेयर किया जिसमें था कि केंद्र सरकार एलआईसी में 25 प्रतिशत हिस्सेदारी को बेचेगी।