Rahul Gandhi’s sharp question to central government on Naxalite attack: नक्सली हमले पर राहुल गांधी का केंद्र सरकार से तीखा सवाल, हमले की तैयारी सही तरीके से नहीं की गई…

0
309

नईदिल्ली। नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों पर हमला किया जिसमेंसुरक्षाबलों के कई जवान शहीद हो गए। इस हमले पर विपक्षी पार्टीकांग्रेस केनेता राहुल गांधी ने कहा कि इस माओवाद-विरोधी आपरेशन की तैयारी सही तरीके से नहीं की गई थी। उन्होंनेकहा कि यह इंटेलिजेंस की चूक नहीं तो इस हमले की योजना सही तरीके सेनहीं बनाई गई थी और इसके कार्यान्वयन पर भी उन्होंने सवाल उठाए। बता दें कि छत्तीसगढ़ मेंसुरक्षाबलों पर हुए नक्सली हमले के संदर्भ में एक दिन पहले ही सीआरपीएफ के एक सिनियर अधिकारी नेबयान दिया था कि किसी तरह की इंटेलिजेंस की चूक नहीं लगती है। नक्सली हमले के संदर्भ में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार को एक ट्वीट किया। इस ट्वीट में राहुल ने सीआरपीएएफ के सिनियर अधिकारी जनरल कुलदीप सिंह के उस बयान, जिसमें उन्होंने कहा था कि यह घटना इंटेलीजेंस फेलियर की वजह से नहीं हुई है, का जिक्र करते हुए सवाल उठाया कि अगर यह किसी तरह के इंटेलीजेंस फेलियर का नतीजा नहीं था, तो मौतों का 1:1 अनुपात दिखाता है कि आॅपरेशन की योजना अच्छे तरीके से नहीं बनाई गई थी और इसका कार्यान्वयन भी पूरी तरह से नहीं हुआ। राहुल ने इसमें आगे जोड़ते हुए कहा, “हमारे जवान तोपों की बारूद नहीं हैं कि उन्हें शहीद होने के लिए भेज दिया जाए। गौरतलब है कि नक्सलियों ने सुरक्षाबलों पर शनिवार को हमला किया था। यह हमला छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर और सुकमा जिले की सीमा पर हुआ। नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में सीआरपीएएफ के 22 जवान शहीद हो गए थे, वहीं 31 जवान घायल हुए हैं। सीआरपीएएफ के वरिष्ठ अधिकारी कुलदीप सिंह भी पहुंच चुके हैं। कुललदीप सिंह ने कहा कि “यह कहने का कोई मतलब नहीं है कि इसमें किसी प्रकार की इंटेलिजेंस या आॅपरेशन फेलियर था। अगर वहां कुछ इंटेलिजेंस का फेलियर होता, तो आॅपरेशन के लिए सेना नहीं जाती और अगर वहां कुछ आॅपरेशनल फेलियर हो जाता, तो इतने नक्सली मारे नहीं जाते। आपको बता दें कि इस मुठभेड़ कुल शहीद 22 जवान हुए हैं, जिनमें सीआरपीएफ के आठ जवान शामिल हैं। इनमें से सात कोबरा कमांडो से जबकि एक जवान बस्तरिया बटालियन से है। बाकी शहीद जवान डीआरजी और विशेष कार्यबल के जवान हैं। अधिकारियों ने जानकारी दी है कि सीआरपीएफ के एक इंस्पेक्टर अब भी लापता हैं। गृहमंत्री अमित शाह अपना चुनाव प्रचार असम में छोड़कर तुरंत रायपुर पहुंचे वहां उन्होंने घायलों से मुलाकात की।