Karnal News : करनाल के असंध व हिसार के बरवाला में राहुल गांधी की रैली आज

0
167
करनाल के असंध व हिसार के बरवाला में राहुल गांधी की रैली आज
Karnal News: करनाल के असंध व हिसार के बरवाला में राहुल गांधी की रैली आज

कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में करेंगे चुनावी जनसभा को संबोधित

Karnal News (आज समाज) करनाल: हरियाणा विधानसभा चुनाव प्रचार में कांग्रेस के स्टार प्रचारक सांसद व गांधी परिवार के युवराज राहुल गांधी की एंट्री हो चुकी है। राहुल गांधी आज कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में चुनावी रैली को संबोधित कर जनता से उनके पक्ष में मतदान करने की अपील करेंगे। राहुल गांधी पहले करनाल के असंध से कांग्रेस प्रत्याशी शमशेर गोगी के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। उसके बाद वह हिसार के बरवाला से कांग्रेस प्रत्याशी रामनिवास घोड़ला के पक्ष चुनावी जनसभा को संबोधित कर उनके पक्ष में जनता से वोट करने की अपील करेंगे। कांग्रेस के किसी बड़े नेता की हरियाणा में यह पहली जनसभा है।

इससे पहले कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को गत 23 तारीख को अंबाला से कांग्रेस प्रत्याशी निर्मल सिंह व घरौड़ा से कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष चुनावी जनसभा को संबोधित करने के लिए आना था। लेकिन खराब स्वास्थ्य के चलते उनका हरियाणा का दौरा रद्द हो गया। मल्लिकार्जुन खड़गे के दौरे के रद्द होने के पीछे कुमारी सैलजा की नाराजगी भी बताई जा रही थी। इसलिए राहुल गांधी ने हरियाणा आने से पहले कुमारी सैलजा को मनाया व मल्लिकार्जुन खड़गे से सैलजा की मुलाकात करवाकर चुनाव प्रचार के लिए भी मनाया। गौरतलब है कि टिकट बंटबारे में अनदेखी व अभद्र टिप्पणी के चलते कुमारी सैलजा ने भी हरियाणा विधानसभा चुनाव प्रचार से दूरी बना ली थी।

सैलजा की नाराजगी पड़ सकती है भारी

हरियाणा चुनाव प्रचार में कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा की नाराजगी पार्टी को भारी पड़ सकती है। क्योंकि सैलजा कांग्रेस के पास एकमात्र बड़ा दलित चेहरा है। हरियाणा में आरक्षित 17 सीटों पर सैलजा का प्रभाव है। इसलिए राहुल गांधी किसी भी तरीके से सैलजा की नाराजगी को दूर करना चाहते है। उन्होंने अपनी पहली रैली ही सैलजा समर्थक असंध में रखी। जहां से कांग्रेस प्रत्याशी शमशेर सिंह गोगी चुनाव लड़ रहे है। यहां पर मंच पर राहुल गांधी के साथ कुमारी सैलजा भी मौजूद रहेगी। सैलजा की भी यह पहली चुनावी रैली है।

बरवाला से हिसार की सातों सीटों को साधेंगे राहुल

राहुल गांधी की दूसरी रैली हिसार के बरवाला में होगी। यहां से रामनिवास घोड़ला कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रहे है। इसके अतिरिक्त बरवाला में हिसार की अन्य विधानसभा सीटों से चुनाव लड़ रहे कांग्रेस प्रत्याशियों को भी बुलाया गया है। राहुल बरवाला से ही उनके पक्ष मतदान करने की अपील करेंगे।

करनाल जिले के गांव गोगड़ीपुर आ चुके राहुल

करनाल जिले में राहुल गांधी का ये दूसरा दौरा है। 6 दिन पहले भी वह सुबह करीब 5 बजे अचानक गोगड़ीपुर गांव में पहुंच गए थे। यहां पर राहुल अमित कुमार के घर पहुंचे थे और उन्होंने उसके परिवार से मुलाकात की थी। बता दें कि अमित कुमार अमेरिका में एक सड़क हादसे में घायल हो गया था जिसके बाद जब राहुल गांधी अमेरिका पहुंचे तो उन्होंने उससे मुलाकात कर उससे वादा किया था कि जब वो भारत पहुंचेंगे तो उसके परिवार से जरूर मिलेंगे।

यह भी पढ़ें : PM Modi In Haryana: गोहाना में विपक्षियों पर जमकर बरसे प्रधामनंत्री

यह भी पढ़ें : Supreme Court: किसी समुदाय पर टिप्पणी करते समय लापरवाही न करें जज