Rahul Gandhi’s letter a document, will strengthen Congress again in the coming days: Gehlot:राहुल गांधी का पत्र एक दस्तावेज, आने वाले वक्त में कांग्रेस को फिर मजबूत करेगा : गहलोत

0
372

 जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राहुल गांधी के इस्तीफे संबंधी पत्र को दस्तावेज बताते हुए शुक्रवार को कहा कि यह आने वाले समय में कांग्रेस को एक बार फिर मजबूती देगा। गांधी ने कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफे की औपचारिक घोषणा करते हुए चार पन्ने का एक पत्र हाल ही में ट्विटर पर साझा किया था। गहलोत ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘कांग्रेस के प्रत्येक कार्यकर्ता को उनका चार पेज का संदेश कम से कम दस बार पढना चाहिए। पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं, नेताओं, पदाधिकारियों, विधायकों, सांसदों और मंत्रियों को इसे पढना चाहिए। उसमें कई बातें छुपी हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘… और मैं समझता हूं कि वह (पत्र) अपने आप में एक ऐसा दस्तावेज बन गया है जो आने वाले वक्त में कांग्रेस को पुन:मजबूती प्रदान करेगा और आरएसएस तथा भाजपा की विचारधारा के साथ हमारी जो मौलिक लड़ाई है उसके लिये प्रेरणास्त्रोत की तरह काम करेगा, संदेश की तरह काम करेगा।’’