- राजनीतिक लाभ के लिए राहुल गांधी ने ओबीसी समाज का अपमान किया
मनोज वर्मा,कैथल:
हिंदी सलाहकार समिति केंद्रीय गृह मंत्रालय भारत सरकार (दूर संचार विभाग, संचार मंत्रालय) के सदस्य एवं भाजपा नेता गौरव मित्तल पाडला ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर ओबीसी समाज का अपमान करने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनका अहंकार बड़ा और समझ छोटी है। सूरत कोर्ट ने राहुल को ओबीसी समाज के प्रति उनके आपत्तिजनक बयान के लिए सजा सुनाई है।
कहा: राहुल गांधी देश की न्यायपालिका से ऊपर नहीं है
अपने राजनीतिक लाभ के लिए उन्होंने पूरे ओबीसी समाज का अपमान किया। उन्होंने कहा कि समाज और कोर्ट द्वारा बार-बार समझाने और माफी मांगने के विकल्प को भी उन्होंने नजरअंदाज किया और लगातार ओबीसी समाज की भावना को ठेस पहुंचाई। राहुल गांधी के खिलाफ कोर्ट ने निर्णय दिया है। भाजपा ने नहीं। गौरव पाडला ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी 7 जगह जमानत पर हंै और बार-बार झूठ बोलने व अवमानना के लिए इन्हें जमानत दी गई है। राहुल गांधी को ऐसा लगता है कि देश का कानून या कोई व्यक्ति कुछ नहीं कर सकता है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के पास माफी मांगने के लिए 3 साल थे, लेकिन इन्होंने माफी नहीं मांगी। राहुल गांधी देश की न्यायपालिका से ऊपर नहीं है। देश की जनता कांग्रेस की असलीयत से भली प्रकार से परिचित हो चुकी है और सत्ता हासिल करने के लिए ओछे हथकंड़े अपना रही है।
यह भी पढ़ें : राहुल गांधी को करना चाहिए आत्मचिंतन – सांसद संजय भाटिया
यह भी पढ़ें : प्रदेश में बेमौसमी बरसात व ओलावृष्टि से फसलों की हुई भारी हानि, किसान हुआ पेरशान : अडि़चन्द निम्बडिय़ा
यह भी पढ़ें : Skin Care Tips: पैरों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए ऐसे करें पैडिक्योर
Connect With Us: Twitter Facebook