Himachal Political News : राहुल गांधी की टिप्पणी किसी धर्म के खिलाफ नहीं : कुलदीप राठौर

0
112
राहुल गांधी की टिप्पणी किसी धर्म के खिलाफ नहीं : कुलदीप राठौर
राहुल गांधी की टिप्पणी किसी धर्म के खिलाफ नहीं : कुलदीप राठौर
कहा, संसद में नेता विपक्ष राहुल गांधी को पीएम मोदी द्वारा बालबुद्धि कहने पर राठौर ने जताया ऐतराज 
Himachal Political News (आज समाज) शिमला। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी प्रवक्ता व ठियोग से विधायक कुलदीप राठौर ने कहा कि राहुल गांधी द्वारा संसद में दिए भाषण से भाजपा पूरी तरह हिल गई है। उनके भाषण से कुछ अंश को सदन की कार्यवाही से हटाना अलोकतांत्रिक है। उन्होंने प्रधानमंत्री की उस प्रतिक्रिया पर ऐतराज जताया, जिसमें उन्होंने राहुल गांधी के वक्तव्य को बालबुद्धि कहा।
राठौर ने बुधवार को यहां प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद पहली बार सदन में राहुल गांधी ने अपना संबोधन दिया। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने अपने वक्तव्य में किसी भी धर्म के खिलाफ नहीं बोला। उन्होंने कहा कि कोई भी धर्म हमें हिंसा की इजाजत नहीं देता। भाजपा नेता राहुल गांधी पर हिंदू धर्म के ऊपर टिप्पणी करने का जो आरोप लगा रहे हैं, वह सरासर गलत है। उन्होंने कहा कि देशभर में सांप्रदायिक ध्रुवीकरण की राजनीति की कोशिश की जा रही है जिसे देश की जनता ने पूरी तरह से नकारा है।

लोगों के पास बचा है पूराना कार्टन

कुलदीप राठौर ने कहा कि सेब सीजन शुरू हो गया है। यूनिवर्सल कार्टन की कोई कमी न आये, इसके लिए बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी से आज ही विस्तृत चर्चा हुई है। उन्होंने कहा कि कुछ लोगों के पास पुराना टैलीस्कोपिक कार्टन बचा हुआ है। इस साल बचे हुए टेलीस्कोपी कार्टन को चलने दिया जाए, अन्यथा यह बेकार हो जाएगा। उन्होंने कहा कि बागवानी मंत्री से इस पर चर्चा हुई है। उन्होंने आश्वासन दिया है कि इस साल इसे चलने दिया जाएगा, लेकिन 20 किलो की शर्त खत्म नहीं होगी। उन्होंने कहा कि कार्टन बनाने वाली कंपनियों पर भी बाजार में टेलीस्कोपिक कार्टन बेचने पर प्रतिबंध लगा देना चाहिए।