Rahul Gandhi wrote a letter to the Speaker of the Lok Sabha, saying, ‘freedom of speech’ met in the meeting of the Parliamentary Committee: राहुल गांधी ने लिखा लोकसभा अध्यक्ष को पत्र, कहा, संसदीय समिति की बैठक में मिले ‘बोलने की आजादी’

0
293

नई दिल्ली। कांग्रेस के नेता तथा पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी नेबुधवार को रक्षा मामले की संसदीय समितिर की बैठक में हिस्सा लिया। लेकिन उन्होंने इस बैठक में बोलनेकी अनुमति नहीं मिलने पर बैठक से वॉक आउट किया। जिसके बाद आज उन्होंनेलोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखा। अपने पत्र मेंउन्होंने गंभीर आरोप लगाए। राहुल गांधी नेकहा कि उन्हेंसंसदीय समिति की बैठक में बोलने की अनुमति नहीं दी गई। उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष सेइस मामले हस्तक्षेप करने का आग्रह किया। उन्होंने लोकसभा अध्यक्ष से अनुरोध करते हुए कहा कि संसदीय समिति की बैठकों में निर्वाचित सांसदों को बिना अवरोध के बोलने का मौका दिया जाए। सूत्रों का कहना है कि राहुल गांधी समिति के सामने लद्दाख में चीन की आक्रामकता और सैनिकों को बेहतर उपकरण उपलब्ध कराने से जुड़े मुद्दे उठाना चाहते थे, लेकिन समिति के अध्यक्ष जुएल उरांव ने उन्हें इसकी अनुमति नहीं दी।