Rahul Gandhi will not be able to counter Savarkar’s courage even after ten generations – Smriti Irani: राहुल गांधी दस पीढ़ियों के बाद भी सावरकर के साहस का मुकाबला नहीं कर पाएंगे-स्मृति ईरानी

0
269

नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पीएम मोदी संसदीय क्षेत्र वाराणसी में सीएए के समर्थन में रैली करने पहुंची। उन्होंने वहां कांग्रेस और राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला। इन दिनों वीर सावरकर को लेकर सियासत हो रही है। सो स्मृति ईरानी ने भी राहुल गांधी के उस वक्तव्य का जिक्र किया जिसमें दिल्ली की भारत बचाओं रैली में उन्होंने कहा था कि मैं सही चीज के लिए माफी नहीं मांगूगा। मेरा नाम राहुल सावरकर नहीं है। मेरा नाम राहुल गांधी है। स्मृति ईरानी ने जवाब देते हुए कहा कि ‘ मैं आज राहुल गांधी से कहना चाहती हूं कि आपकी 10 पीढ़ियों के बाद भी आप सावरकर के साहस का मुकाबला नहीं कर पाएंगे। इस कार्यक्रम में इसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या भी शामिल हुए। अपने संबोधन में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस समय सीएए को लेकर जो विरोध हो रहा है वह केवल भारतीय जनता पार्टी का विरोध नहीं है। यह विरोध देश के खिलाफ षड्यंत्र है। इसलिए सभी को इस बारे में जागरूक करने की जरूरत है। लोगों को जागरूक करने के लिए ही हम आप लोगों के बीच आए हैं। योगी ने दोहराया कि नागरिकता कानून लोगों को नागरिकता देने का कानून है लेने का नहीं। फिर भी मोदी से घबराए विपक्षी लोगों को भड़का रहे हैं।