Rahul Gandhi Meets Hathras Victims, आज समाज, नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के हाथरस में भगदड़ के दौरान मारे गए लोगों के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी । वह अलीगढ़ के पिलखना पहुंचे और वहां उन्होंने हाथरस हादसे के चारों मृतकों के परिवारों से मुलाकात की और घटना को दुखद बताया।। इसके अलावा राहुल हाथरस ग्रीन पार्क भी गए और वहां भी वह पीड़ितों के परिजनों से मिले।
हाथरस पीड़ितों के परिजनों के साथ मुलाकात के दौरान राहुल ने उन्हें भरोसा दिलाया कि वह मामले को संसद में उठाएं। इसके अलावा लोकसभा में विपक्ष के नेता ने कहा कि कांग्रेस पीड़ित परिवारों के साथ है और उन्हें पार्टी की तरफ से हर संभव मदद देंगे। राहुल गांधी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार को दिल खोलकर गरीब परिवारों की मदद करनी चाहिए। परिजनों ने बताया है कि प्रशासन की ओर से हादसे की जगह पर मुकम्मल इंतजाम नहीं थे, इस वजह से यह हादसा हुआ। सरकार को जल्द से जल्द मुआवजा देना चाहिए।
राहुल गांधी दिल्ली से सड़क मार्ग द्वारा पहले खैर पहुंचे जहां स्थानीय कांग्रेस कमेटी ने सुभाष चौक पर उनका जोरदार स्वागत किया। इसके बाद वह अकराबाद के पिलखना गांव गए। गांव में सुरक्षा के कड़े इंतजाम थे। चप्पे-चप्पे पर सीआरपीएफ, पुलिस फोर्स और पीएसी तैनात किए गए हैं। राहुल गांधी के साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय व पार्टी के अन्य नेताओं के अलावा सपा के पदाधिकारी और स्थानीय नेता मौजूद रहे।
प्रदेश की नई पार्टी शिरोमणि अकाली दल वारिस पंजाब दे 2027 के विधानसभा चुनाव लड़ेगी…
ट्रेनी डॉक्टर के दुष्कर्म एवं हत्या कर दी थी संयज का घटना में शामिल होने…
औद्योगिक निवेश करने वाले किसी भी उद्योगपति को कोई भी परेशानी न आने दी जाए…
प्रदेश के 16 जिलों के 5951 लाभार्थियों को मिलेगा लाभ Punjab News (आज समाज), चंडीगढ़…
पश्चिम बंगाल का रहने वाला है आरोपी Saif Ali Khan Stabbing, (आज समाज), मुंबई: बॉलीवुड…
कहा, गाली गलौज के बाद अब मारपीट और हमले तक पहुंचे दोनों दल Delhi Congress…