Rahul Gandhi Turns Porter: आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर कुली की ड्रेस में सिर पर सूटकेस उठाए दिखे राहुल गांधी

0
290
Rahul Gandhi Turns Porter
दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर अपने सिर पर एक सूटकेस उठाकर कुलियों के साथ पैदल जाते राहुल गांधी।   

Aaj Samaj (आज समाज), Rahul Gandhi Turns Porter, नई दिल्ली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक बार फिर कामगारों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं। इस बार वह रेलवे के कुलियों से मिले और बातचीत की। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष आज सुबह अचानक दिल्ली के आनंद विहार रेलवे स्टेशन पर पहुंचे और कुलियों की विस्तार से समस्याएं जानीं। इस दौरान उन्होंने कुलियों की ड्रेस पहनी और लोगों का सामना उठाया। इसका एक वीडियो भी वायरल हुआ है जिसमें राहुल अपने सिर पर एक सूटकेस के साथ पैदल चलते दिख रहे हैं। बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा के बाद से राहुल असंगठित क्षेत्रों में काम करने लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को वीडियो के माध्यम से दिखा रहे हैं।

अगस्त में दिल्ली की आजादपुर मंडी का दौरा कर सबको चौंकाया

गौरतलब है कि पिछले महीने यानी अगस्त में राहुल गांधी ने दिल्ली की आजादपुर मंडी का दौरा कर वहां सब्जी विक्रेताओं से बातचीत की थी। कांग्रेस ने उनके इस औचक दौरे का भी वीडियो शेयर किया था, जिसमें राहुल को अपने सब्जी और फल विक्रेताओं के साथ बातचीत करते देखा गया था।

यह दौरा ऐसे समय में हुआ जब सब्जियों की कीमतें लगातार बढ़ रही थीं। विशेष रूप से टमाटर के दाम आसमान छू रहे थे। इस दौरान देश के प्रमुख शहरों में टमाटर के दाम 150-200 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच गए थे। महंगाई के कारण अपनी परेशानियों के बारे में बात करते हुए कैमरे पर सब्जी बेचने वाले रामेश्वर भावुक हो गए थे, जिसके बाद राहुल ने उनके पूरे परिवार से मुलाकात की।

खराब मोटरसाइकिल की मरम्मत का प्रयास किया

राहुल गांधी एक बार दिल्ली के करोल बाग इलाके में पहुंचे और वहां उन्होंने एक बाइक मैकेनिक वर्कशॉप मैकेनिक से बात की व खराब मोटरसाइकिल की मरम्मत करने का भी प्रयास किया।

सोनीपत : धान की रोपाई की, खेत में किसानों संग खाना खाया

हरियाणा के सोनीपत जिले के मदीना गांव में राहुल ने इसी साल धान की रोपाई में किसानों की मदद की थी। उन्होंने अपनी पैंट को घुटनों तक ऊपर किया और किसानों की तरह काम किया।

ट्रक ड्राइवर के जीवन को समझने का प्रयास

राहुल ने एक बार ट्रक ड्राइवर के जीवन को समझने के लिए एक पंजाबी ड्राइवर के साथ दिल्ली से चंडीगढ़ तक यात्रा की। यह भी इसी साल का वाकया है। राहुल ने अपने चैनल पर सवारी का डॉक्यूमेंटरी वीडियो भी पोस्ट किया था।

यह भी पढ़ें :

Connect With Us: Twitter Facebook