राहुल गांधी आज मानहानि मामले में सजा के खिलाफ सत्र अदालत में दायर करेंगे अपील, बहन प्रियंका गांधी भी रहेंगी मौजूद

0
244
Rahul Gandhi Today In Surat

आज समाज डिजिटल, Rahul Gandhi Today In Surat : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज मानहानि मामले में सूरत की मजिस्ट्रेट कोर्ट द्वारा सुनाई गई 2 साल की सजा के खिलाफ सत्र अदालत में अपील दायर करेंगे। बताया गया है कि अपील याचिका दायर किए जाने के दौरान राहुल खुद भी सत्र अदालत में मौजूद रहेंगे। कांग्रेस के वरिष्ठ कानूनी सलाहकारों व वकीलों की टीम ने मजिस्ट्रेट अदालत के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका तैयार की है।

पार्टी सूत्रों के मुताबिक प्रियंका गांधी वाड्रा, कांग्रेस शासित तीन राज्यों के मुख्यमंत्री और पार्टी के अन्य राष्ट्रीय नेता और राज्य इकाइयों के नेता अदालत तक उनके साथ जा सकते हैं। राहुल गांधी के वकीलों ने कहा कि मामले की सोमवार को ही सत्र अदालत में सुनवाई की खातिर लिया जा सकता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता सत्र अदालत से अपनी सजा निलंबित करने का आग्रह करेंगे। पार्टी सूत्रों ने बताया कि राहुल गांधी दोपहर करीब दो बजे सूरत पहुंचेंगे।

इस बीच राहुल गांधी ने रविवार को अपनी मां और कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की। राहुल ने सोनिया से दिल्ली के एक होटल में मुलाकात की। दोनों की बातचीत डेढ़ घंटे से अधिक समय तक चली।

PunjabKesari

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य के सी वेणुगोपाल और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता भी सूरत में होंगे। वहीं राहुल गांधी के अदालत जाने के दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के भी शहर में मौजूद रहने की संभावना है।

बता दें कि सूरत में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एच एच वर्मा की अदालत ने ‘मोदी सरनेम’ को लेकर राहुल गांधी की ओर से की गई एक टिप्पणी के संबंध में दायर आपराधिक मानहानि के मुकद्दमे में उन्हें 23 मार्च को दोषी करार देते हुए दो साल के कारावास की सजा सुनाई थी।

ये भी पढ़ें : नवजोत सिंह सिद्धू जेल से रिहा होने के बाद जाएंगे मूसेवाला के गांव, जानिए क्या कहा

ये भी पढ़ें : नालंदा-सासाराम में हिंसक झड़प के दौरान 6 को लगी गोली, दोनों जिलों में इंटरनेट सेवा बंद, धारा 144 लागू

Connect With Us: Twitter Facebook