आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली (Rahul Gandhi targeted PM Modi) : चीन में कोरोना वायरस के बढ़ते केसों के मद्देनजर कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा फिलहाल थोड़े समय के लिए रूकी हुई है। लेकिन इसी बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी का फिल्म अभिनेता और नेता कमल हासन के साथ वीडियो वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में एक बार फिर से राहुल गांधी देश की सुरक्षा को लेकर चिंतित दिखाई दिए। राहुल ने इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए। वीडियो में दोनों नेताओं को कई संवेदनशील और महत्वपूर्ण बिंदुओं पर बातचीत करते हुए सुना जा सकता है।
वीडियो के दौरान राहुल गांधी कह रहे हैं कि हमारे सैनिक कह रहे हैं कि चीनी सेना भारत की सीमा में घुस रही है। इसपर प्रधानमंत्री न तो संसद में स्वयं कुछ बोल रहे हैं और न ही विपक्ष को बोलने का मौका दिया जा रहा है।
यूक्रेन और रूस से तुलना
वीडियो में राहुल गांधी ने भारत और चीन के बीच मौजूदा स्थिति की तुलना रूस और यूक्रेन से करते हुए कहा कि जिस तरह से रूस यूक्रेन को लेकर नीति बना रहा था उसी तरह से चीन भी भारत को लेकर नीति बना रहा है। चीन पर बात करते हुए राहुल गांधी कहते हैं कि सेना ने कहा है कि वे हमारे क्षेत्र में बैठे हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा है कि कोई नहीं घुसा है। इससे चीन को एक बहुत स्पष्ट संदेश जाता है… और संदेश यह है कि वह जो चाहे वह कर सकता है, भारत जवाब नहीं देगा।’ देश की सरकार इसपर बात करने से भाग रही है और असल परिस्थितियों से आंखें बंद कर रही है। राहुल ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से देश की सुरक्षा को लेकर सरकार से खुले मन से विचार करने को तैयार है लेकिन सरकार इस मामले पर बात करने के लिए तैयार नहीं है।
ये भी पढ़ें : जम्मू कश्मीर के राजौरी में IED ब्लास्ट, 3 घायल, ब्लास्ट के वक्त आतंकियों के खिलाफ हो रहा था प्रदर्शन
ये भी पढ़ें : Covid Updation: फिर बढ़ी रफ्तार, 24 घंटे में देश में कोविड-19 के 265 नए मामले