Rahul Gandhi strongly attacks PM Modi, says you are ‘surrender’ Modi: राहुल गांधी नेपीएम मोदी पर किया जोरदार हमला, कहा आप ‘सरेंडर’ मोदी हैं

0
326

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी चीन तनाव पर लगातार सरकार को और पीएम मोदी को घेर रहे हैं। सर्वदलीय बैठक में भी कांग्रेस की ओर से कई सवाल किए गए। कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी खुद सरकार से आर्थिक हालातों पर, कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों की समस्याओं को लेकर और चीन से एलएसी पर तनातनी और हिंसक झड़प में मारे गए जवानों से संबंधित सवाल उठाते रहे हैं।

अब एक बार फिर राहुल ने सरकार को घेरा और रविवार को एक ट्वीट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को स रेंडर मोदी कहा। राहुल ने ट्वीट किया. ”नरेंद्र मोदी वास्तव में सरेंडर मोदी हैं।” पीएम मोदी ने कहा था कि चीनी सैनिकों ने भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ नहीं की है। जिसकेबाद आज राहुल गांधी ने कहा कि मोदी ने भारतीय क्षेत्र में चीनी अतिक्रमण के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। उन्होंने पीएम मोदी को सरेंडर मोदी कह कर ट्वीट किया। बता दें कि 15 जून को पूर्वी लद्दाख के गलवान घाटी में चीन के पीपल्स लिब्रेशन आर्मी के सैनिकों के साथ हुई हिंसक झड़प में एक अधिकारी सहित 20 भारतीय सुरक्षाबल शहीद हो गए थे।