Rahul Gandhi Statement: स्मृति ईरानी के खिलाफ न करें अपमानजनक भाषा का प्रयोग

0
176
Rahul Gandhi Statement स्मृति ईरानी के खिलाफ न करें अपमानजनक भाषा का प्रयोग
Rahul Gandhi Statement : स्मृति ईरानी के खिलाफ न करें अपमानजनक भाषा का प्रयोग

Rahul Gandhi Unhappy On Abusive Language Against Smriti Irani, (आज समाज), लखनऊ: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और अमेठी से बीजेपी सांसद रह चुकीं स्मृति ईरानी के खिलाफ सोशल मीडिया पर की रही टिप्पणियों को लेकर नाखुशी जताई है। उन्होंने एक्स पर कहा कि जीत और हार जीवन का हिस्सा हैं। मैं सभी से अपील करता हूं की स्मृति ईरानी के खिलाफ किसी भी तरह की अपमानजनक भाषा का प्रयोग न करें।

किसी को बेइज्जत करना कमजोर होने की निशानी

राहुल गांधी ने कहा, किसी को बेइज्जत करना कमजोर होने की निशानी है ताकतवर होने की नहीं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि ऐसा न करें। बता दें कि बीजेपी नेता स्मृति ईरानी मोदी सरकार के पहले दो कार्यकाल में मंत्री रह चुकी हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में अमेठी में राहुल गांधी को हराने के बाद उनका कद काफी बढ़ गया था।

हालांकि, 2024 के चुनाव में कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के करीबी किशोरी लाल शर्मा के सामने उन्हें करारी हार का सामना करना पड़ा। नई सरकार में उन्हें केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह भी नहीं मिली। पूर्व केंद्रीय मंत्री को अपना सरकारी आवास खाली करना पड़ा है जिसके बाद से वह सोशल मीडिया पर लगातार निशाने पर हैं। इसे लेकर राहुल गांधी ने एक्स पर टिप्पणी की है।