Kapurthla News : राहुल गांधी अपनी बात करें, सिखों को न भड़काएं : बिट्टू

0
121
राहुल गांधी अपनी बात करें, सिखों को न भड़काएं : बिट्टू
राहुल गांधी अपनी बात करें, सिखों को न भड़काएं : बिट्टू

Kapurthla News (आज समाज), कपूरथला। कभी राहुल गांधी का फैन हुआ करते रवनीत बिट्टू अब उनके खिलाफ खुलकर बयानबाजी कर रहे हैं। दरअसल लोकसभा चुनाव से पहले ही रवनीत बिट्टू कांग्रेस को अलविदा कहकर भाजपा में शामिल हुए थे। जब वे कांग्रेस में थे तो राहुल गांधी के काफी करीब थे। बिट्टू ने कांग्रेस के टिकट पर ही लोकसभा चुनाव जीता था लेकिन भाजपा में जाने के बाद इस बार वे लोकसभा चुनाव हार गए। दूसरी तरफ भाजपा ने उन्हें जहां केंद्र में मंत्रालय दिया है वहीं उन्हें राजस्थान से राज्यसभा सांसद भी बनाया है।

गत दिवस कपूरथला रेल कोच फैैक्ट्री में पहुंचे बिट्टू ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए न केवल राहुल गांधी के बयान पर तलख टिप्पणी की बल्कि पंजाब को लेकर राहुल गांधी को खुला चैलेंज भी दिया। अमेरिका में राहुल के बयान पर बिट्टू ने कहा कि राहुल गांधी का यहां (भारत) पर जी नहीं लगता है।

आग में घी डालने का काम किया

बिट्टू ने कहा कि राहुल गांधी की कई कमजोरियां हैं, क्योंकि उसका सब कुछ विदेशी है। इसलिए ही वह विदेश जाकर ऐसी बातें करता हैं। इस बार तो उसने कमाल कर दी। इस बार तो उसने आग में घी डालने का काम किया है। जहां पर रेफरेंडम चलता है, जहां पन्नू जैसे देश को तोड़ने की बात करते हैं, वहां जाकर जो बात राहुल करते हैं, यहां क्यों नहीं करते।

उन्होंने चैलेंज किया कि वह ऐसा कोई एक इंसान दिखा दें, जिसे भारत में पगड़ी पहनने, कड़ा पहनने या गुरुद्वारा साहिब जाने की इजाजत नहीं है। राहुल के अनुसार अगर ऐसा है तो सवाल यह उठता है कि ऐसा करने से रोकता कौन है, यह तो बताएं। बिट्टू ने कहा कि मैं तो उस पार्टी में रहा हूं और राहुल गांधी के सबसे करीब रहा हूं। राहुल गांधी अपनी बात करें, सिखों को न भड़काएं। असल बात तो यह है कि मोदी व भाजपा को देखकर उसकी चीखें निकल रही है। सिखों को छेड़कर वह पीएम की कुर्सी हासिल करना चाहता है।