Aaj Samaj (आज समाज), Rahul Gandhi Rides By Truck, अंबाला: कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज तड़के ट्रक से अंबाला पहुंचे और उसके बाद उन्होंने अंबाला सिटी के ऐतिहासिक श्री मंजी साहिब गुरुद्वारे में माथा टेका। गुरुद्वारे में राहुल ने गुरु का लंगर भी छका और इसके बाद कुछ कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत की। इसके बाद राहुल फिर ट्रक से ही सवार होकर शिमला रवाना हो गए। हरियाणा कांग्रेस के एक नेता ने बताया कि राहुल सोमवार दोपहर में दिल्ली से शिमला के लिए कार से निकले थे। मंगलवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे उन्होंने ट्रक को श्री मंजी साहब गुरुद्वारे पर रुकवाया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं से बात की, लंगर का प्रसाद भी ग्रहण किया, फिर ट्रक से ही सवार होकर शिमला रवाना हो गए।
- देश में हैं लगभग 90 लाख ट्रक ड्राइवर, दिन-रात सड़कों पर चलते हैं
- कई परेशानियों का सामना करते हैं ड्राइवर, राहुल ने सुनी ‘मन की बात’
मां सोनिया गांधी से मिलने शिमला गए कांग्रेस नेता
हरियाणा कांग्रेस नेता ने बताया कि राहुल शिमला में अपनी मां सोनिया गांधी से मिलने गए हैं। इसी दौरान जाते हुए वह अंबाला में कुछ देर के लिए रुके। बता देंं कि कर्नाटक में चुनावी रैलियों के बाद सोनिया और प्रियंका 12 मई को शिमला में प्रियंका गांधी के फार्म हाउस में आ गईं थीं कर्नाटक में मुख्यमंत्री बनाए जाने का फैसला भी सोनिया ने शिमला में रहते ही किया था। प्रियंका का फॉर्म हाउस शिमला से 14 किमी दूर छराबड़ा में है। इसे करीब 7 साल पहले बनाया गया था। तब से गर्मियों की छुट्टियां बिताने के लिए गांधी परिवार के मेंबर यहां आते रहते हैं।
बातचीत कर सुनी ड्राइवरों के ‘मन की बात’
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से बताया कि भारत की सड़कों पर लगभग 90 लाख ट्रक ड्राइवर हैं और इन सभी की अपनी समस्याएं हैं। राहुल ने ट्रक से सवारी करके ट्रक ड्राइवर्स की ‘मन की बात’ सुनने का काम कया है। दरअसल, भारी वाहनों और ट्रकों को चलाने वाले इन ड्राइवर्स को रातभर काम करना पड़ता है। इस दौरान कई परेशानियां होती हैं, जिन्हें जानने के लिए ही राहुल इनके बीच पहुंचे।
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने शेयर किया वीडियो
कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने राहुल के सफर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया। उन्होंने लिखा, यूनिवर्सिटी के छात्रों से, खिलाड़ियों, सिविल सर्विस की तैयारी कर रहे युवाओं, किसानों, डिलीवरी पार्टनरोें, बस में आम नागरिकों से और आधी रात को अब ट्रक के ड्राइवर से मुलाकात करके राहुल देश लोगों की बात सुनना चाहते हैं। उनकी चुनौतियों और परेशानियों को समझना चाहते हैं। पार्टी कार्यकर्ताओं ने भी राहुल के कुछ फोटो भी शेयर किए हैं। तस्वीरों में दिख रहा है राहुल गांधी ट्रक ड्राइवर के साथ बैठे हुए हैं।
राहुल के ऐसे काम से झलकता है एक विश्वास
सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि उन्हें ऐसा करते देखकर एक विश्वास सा झलकता है, कोई तो है जो लोगों के साथ खड़ा है, कोई तो है जो उनके बेहतर भविष्य के लिए किसी भी तरह की कुर्बानी देने को तैयार है। कोई तो है जो नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोल रहा है। धीरे-धीरे यह अहसास हो रहा है कि यह देश लौट जाना चाहता है मोहब्बत और अमन के रास्ते पर, धीरे से यह देश राहुल के साथ आखिर चल ही पड़ा है।
डिलीवरी ब्वॉय संग कर चुके हैं स्कूटर की सवारी
कर्नाटक चुनाव के दौरान राहुल गांधी ने बेंगलुरु में डिलीवरी ब्वॉय के साथ स्कूटर की सवारी की थी। हालांकि उन्होंने बाद में एक रैली में पीएल मोदी पर टिप्पणी करते हुए कहा था, मोदी जी का रोड शो देखा है न आपने, खुद गाड़ी पर चलते हैं बाकी लोगों को पैदल कर देते हैं।
यह भी पढ़ें : G20 Meeting का आज दूसरा दिन, पहले दिन विदेशी मेहमानों ने किया डल झील का भ्रमण, ‘शिकारा’ की सवारी का लुत्फ उठाया
यह भी पढ़ें : RBI Governor Shaktikanta Das: देश के सभी बैंकों में आज से बदल सकेंगे 2000 रुपए के नोट
यह भी पढ़ें : Weather Update: पूर्वी हिमालयी क्षेत्र में आज से तेज बारिश और आंधी-तूफान का अनुमान, मिलेगी गर्मी से राहत
Connect With Us: Twitter Facebook