Rahul Gandhi Press Conference: मैं डरने वाला नहीं, मारो-पीटो, जेल में डालो, सवाल पूछूंगा

0
659
Rahul Gandhi Press Conference 

आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली (Rahul Gandhi Press Conference): कांग्रेस नेता और केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद किए जाने के बाद कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों में रोष है। केरल कांग्रेस ने राहुल की सदस्यता रद करने के विरोध में प्रदर्शन किया। वहीं राहुल गांधी ने अपनी संसद सदस्यता खत्म किए जाने के बाद शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस की। इधर चंडीगढ़ में यूथ कांग्रेस ने हंगामा किया। राहुल प्रेस कांफ्रेंस में कहा, मैं डरने वाला नहीं हूं और सवाल पूछता रहूंगा।

  • केंद्र सरकार के खिलाफ केरल में विरोध प्रदर्शन
  • चंडीगढ़ में यूथ कांग्रेस ने हंगामा किया

लोकतंत्र पर आक्रमण के रोज नए-नए उदाहरण

राहुल ने कहा, चाहे मुझे मारो-पीटो, जेल में डालो, मुझे फर्क नहीं पड़ता, मैं सवाल पूछता रहूंगा। उन्होंने यह भी कहा कि देश के लोकतंत्र पर आक्रमण हो रहा है और इसके रोज नए-नए उदाहरण देखने को मिल रहे हैं। राहुल ने कहा, संसद में मुझे बोलने नहीं दिया गया, मैंने संसद के स्पीकर को चिट्ठी भी लिखी, लेकिन कोई जवाब नहीं आया। संसद से मेरे भाषण को हटाया गया। उन्होंने कहा, मैं भारत के लिए लड़ता रहूंगा और सवाल पूछना भी बंद नहीं करूंगा।

जवाब तो देना होगा : प्रियंका गांधी

राहुल की बहन व कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी राहुल की सदस्यता खत्म किए जाने को लेकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, जवाब तो देना होगा। प्रियंका ने संसद में राहुल के भाषण का वह हिस्सा भी ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने अडाणी के मुद्दे पर सरकार से सवाल किए हैं।

संसद में राहुल की स्पीच का वीडियो शेयर कर यह लिखा

प्रियंका ने ट्विटर पर राहुल की स्पीच का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि इन्हीं सवालों के लिए राहुल जी पर एक्शन लिया जा रहा है। जनता द्वारा चुने हुए जनसेवक ने जनता की तरफ से सवाल पूछे तो अडाणी-सेवक ने जनसेवक की आवाज दबाने की साजिशें रच डालीं लेकिन जनता की आवाज दबाई नहीं जा सकती ये सवाल अब देश भर में गूंजेंगे और जवाब देना होगा।

ये भी पढ़ें : Home Minister Amit Shah: नक्सलियों के खात्मे में सीआरपीएफ का अहम योगदान, कई नक्सली किए ढेर

 

  • TAGS
  • No tags found for this post.