आज समाज डिजिटल, नई दिल्ली (Rahul Gandhi Press Conference): कांग्रेस नेता और केरल के वायनाड से सांसद राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद किए जाने के बाद कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों में रोष है। केरल कांग्रेस ने राहुल की सदस्यता रद करने के विरोध में प्रदर्शन किया। वहीं राहुल गांधी ने अपनी संसद सदस्यता खत्म किए जाने के बाद शनिवार को प्रेस कांफ्रेंस की। इधर चंडीगढ़ में यूथ कांग्रेस ने हंगामा किया। राहुल प्रेस कांफ्रेंस में कहा, मैं डरने वाला नहीं हूं और सवाल पूछता रहूंगा।
- केंद्र सरकार के खिलाफ केरल में विरोध प्रदर्शन
- चंडीगढ़ में यूथ कांग्रेस ने हंगामा किया
लोकतंत्र पर आक्रमण के रोज नए-नए उदाहरण
राहुल ने कहा, चाहे मुझे मारो-पीटो, जेल में डालो, मुझे फर्क नहीं पड़ता, मैं सवाल पूछता रहूंगा। उन्होंने यह भी कहा कि देश के लोकतंत्र पर आक्रमण हो रहा है और इसके रोज नए-नए उदाहरण देखने को मिल रहे हैं। राहुल ने कहा, संसद में मुझे बोलने नहीं दिया गया, मैंने संसद के स्पीकर को चिट्ठी भी लिखी, लेकिन कोई जवाब नहीं आया। संसद से मेरे भाषण को हटाया गया। उन्होंने कहा, मैं भारत के लिए लड़ता रहूंगा और सवाल पूछना भी बंद नहीं करूंगा।
जवाब तो देना होगा : प्रियंका गांधी
राहुल की बहन व कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी राहुल की सदस्यता खत्म किए जाने को लेकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, जवाब तो देना होगा। प्रियंका ने संसद में राहुल के भाषण का वह हिस्सा भी ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने अडाणी के मुद्दे पर सरकार से सवाल किए हैं।
संसद में राहुल की स्पीच का वीडियो शेयर कर यह लिखा
इन्हीं सवालों के लिए राहुल गांधी जी पर हमला किया जा रहा है। जनता द्वारा चुने हुए जनसेवक ने जनता की तरफ से सवाल पूछे तो अडानी-सेवक ने जनसेवक की आवाज दबाने की साजिशें रच डालीं।
लेकिन जनता की आवाज दबाई नहीं जा सकती। ये सवाल अब देश भर में गूंजेंगे और जवाब देना होगा। https://t.co/UsQvzgLO1n pic.twitter.com/GhDX4hpHp2
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) March 25, 2023
प्रियंका ने ट्विटर पर राहुल की स्पीच का वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि इन्हीं सवालों के लिए राहुल जी पर एक्शन लिया जा रहा है। जनता द्वारा चुने हुए जनसेवक ने जनता की तरफ से सवाल पूछे तो अडाणी-सेवक ने जनसेवक की आवाज दबाने की साजिशें रच डालीं लेकिन जनता की आवाज दबाई नहीं जा सकती ये सवाल अब देश भर में गूंजेंगे और जवाब देना होगा।
ये भी पढ़ें : Home Minister Amit Shah: नक्सलियों के खात्मे में सीआरपीएफ का अहम योगदान, कई नक्सली किए ढेर