Rahul Gandhi Plants Paddy In Sonipat: शिमला जाते सोनीपत में राहुल ने किसानों संग की धान की रोपाई, ट्रेक्टर चलाया और खाना खाया

0
268
Rahul Gandhi Plants Paddy In Sonipat
सोनीपत के मदीना गांव में किसानों के साथ नाश्ता करते राहुल गांधी। 

Aaj Samaj (आज समाज), Rahul Gandhi Plants Paddy In Sonipat, चंडीगढ़: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक महीना पहले ट्रक में ड्राइवर के साथ यात्रा करने के बाद अब दिल्ली से शिमला जाते समय हरियाणा के सोनीपत के मदीना गांव में किसानों के साथ धान की रोपाई की। यही नहीं उन्होंने पानी से भरे खेतों में रोपाई के साथ ही टैक्टर चलाकर जुताई भी की और किसानों के साथ खेत में ही बैठकर खाना भी खाया।

कुंडली बॉर्डर के पास अचानक बनाया किसानों के बीच जाने का मन

Rahul Gandhi Plants Paddy In Sonipat
सोनीपत के मदीना गांव में किसानों के साथ नाश्ता करते राहुल गांधी।

राहुल गांधी दिल्ली से आज तड़के शिमला जा रहे थे। इस बीच वह अचानक जीटी रोड पर कुंडली बॉर्डर पहुंचे तो उन्होंने किसानों के बीच जाने का मन बना लिया और सोनीपत के ग्रामीण इलाके का रुख कर लिया। एनएच-48 से मुरथल होते हुए राहुल कुराड़ रोड से बाइपास के रास्ते गोहाना की ओर रवाना हो गए। इसके बाद वे अपने रूट से हट कर करीब 50 किमी दूर बरोदा विधानसभा क्षेत्र के मदीना गांव में भैंसवान-मदीना रोड पर संजय के खेत में सुबह लगभग पौने सात बजे पहुंचे।

करीब दो घंटे रुके, पीडब्ल्यूडी के रेस्ट हाउस में ड्रेस चेंज की

Rahul Gandhi Plants Paddy In Sonipat
सोनीपत के मदीना गांव में किसानों के साथ ट्रैक्टर चलाकर धान की जुताई करते राहुल गांधी।

कांग्रेस नेता मदीना गांव में करीब दो घंटे बाद रुकने के बाद लौटे। वापस आते समय उन्होंने गोहाना पीडब्ल्यूडी के रेस्ट हाउस में ड्रेस चेंज की और फिर सोनीपत से आगे चले गए। किसानों के साथ धान रोपते व टैÑक्टर चलते समय राहुल ने खेती-किसानी पर भी बातचीत की।

राहुल के आने की नहीं थी सूचना : कांग्रेस विधायक

Rahul Gandhi Plants Paddy In Sonipat
सोनीपत के मदीना गांव में किसानों के साथ खेत में खड़े राहुल गांधी।

बरोदा से कांग्रेस विधायक इंदूराज नरवाल और गोहाना के विधायक जगबीर मलिक भी राहुल गांधी का खेतों में पहुंचने का पता चलने पर वहां पहुंचे। नरवाल ने बताया कि उन्हें राहुल के यहां आने की कोई सूचना नहीं थी। जैसे ही उन्हें ग्रामीणों से इस बारे में पता चला तो वे मिलने पहुंच गए। जगबीर मलिक ने कहा कि इलाके का सौभाग्य है कि राहुल गांधी यहां पहुंचे हैं। वह यह देख रहे हैं कि एक गांवों में खेती का क्या तरीका है। किसान किस तरीके से धान लगाता है। इसमें उन्हें क्या परेशानियां आ रही हैं।

एक माह पहले अंबाला से चंडीगढ़ तक ट्रक में कर चुके हैं यात्रा

राहुल का हरियाणा में इस तरह अचानक पहुंचने का पहला मामला नहीं है। एक माह पहले भी उन्होंने दिल्ली से शिमला जाते समय अंबाला में अचानक अपना काफिला रुकवाया और यहां से वह एक ट्रक में सवार होकर चंडीगढ़ तक गए। इसका पता तब चला, जब कांग्रेस नेताओं ने इसके वीडियो-फोटो जारी किए। इस दौरान राहुल ने रास्ते में ट्रक ड्राइवर से बात की। उनकी मुश्किलें जानी। कुछ दिन बाद राहुल ने ट्रक ड्राइवरों से बातचीत का वीडियो भी जारी किया था।

यह भी पढ़ें :  

Connect With Us: Twitter Facebook