Rahul Gandhi New Home: दिल्ली में सुनहरी बाग रोड स्थित बंगला नंबर 5 राहुल गांधी का नया आशियाना

0
246
Rahul Gandhi New Home दिल्ली में सुनहरी बाग रोड स्थित बंगला नंबर 5 राहुल गांधी का नया आशियाना
Rahul Gandhi New Home : दिल्ली में सुनहरी बाग रोड स्थित बंगला नंबर 5 राहुल गांधी का नया आशियाना

Rahul Gandhi New Home At Delhi Sunhari Bagh Road, (आज समाज), नई दिल्ली: दिल्ली में सुनहरी बाग रोड स्थित बंगला नंबर 5 लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का नया आशियाना हो सकता है। केंद्र सरकार ने उन्हें यह बंगला आवंटित किया है। 26 जुलाई को राहुल बंगला देखने पहुंचे थे। वहीं उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा भी राहुल का यह घर देख चुकी हैं। बता दें क पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री ए. नारायण स्वामी ने लोकसभा चुनाव हारने के बाद यह बंगला खाली किया था।

बंगले में 5 बेडरूम, एक सर्वेंट क्वार्टर

लोकसभा में विपक्ष का नेता होने के नाते राहुल को कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त है, इसलिए उन्हें केंद्र ने टाइप-8 बंगला अलॉट किया है। इस बंगले में 5 बेडरूम, एक हॉल, एक डायनिंग रूम, स्टडी रूम और एक सर्वेंट क्वार्टर है। सूत्रों के अनुसार, राहुल को 3-4 बंगलों के आप्शन दिए गए थे।

पहली बार 2004 में अमेठी से बने थे सांसद

राहुल गांधी 2004 में पहली बार अमेठी से सांसद बने और तब तक वह अपनी मां सोनिया गांधी के साथ 10 जनपथ स्थित बंगले में रहते थे। सांसद बनने पर वर्ष 2005 में उन्हें पहली बार 12 तुगलक लेन वाला बंगला आवंटित किया गया था। ये दिल्ली के लुटियंस जोन में स्थित टाइप-8 बंगला है, जो हाइएस्ट कैटेगरी है।

‘मोदी सरनेम’ मामले में गई थी सांसदी

बेंगलुरु के कोलार में 11 अप्रैल 2019 को राहुल गांधी ने एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मोदी सरनेम को लेकर विवादित बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि सभी चोरों का सरनेम मोदी ही क्यों होता है। राहुल का इशारा ललित मोदी व नीरव मोदी की ओर था। ये दोनों भ्रष्टाचार के मामले में देश छोड़कर भाग चुके हैं।

सूरत की सेशन कोर्ट ने सुनाई थी सजा

राहुल के इस बयान के खिलाफ गुजरात से बीजेपी विधायक पूर्णेश मोदी ने मानहानि की शिकायत दर्ज कराई। 23 मार्च 2023 को सूरत की सेशन कोर्ट ने राहुल को 2 साल की सजा सुनाई थी। 24 मार्च को राहुल की संसद सदस्यता समाप्त कर दी गई।

सुप्रीम कोर्ट ने सजा पर रोक लगाई

राहुल ने सेशन कोर्ट के फैसले को गुजरात हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। 7 जुलाई को गुजरात हाईकोर्ट ने राहुल की सजा बरकरार रखते हुए उनकी याचिका खारिज कर दी थी। इसके बाद राहुल सुप्रीम कोर्ट में फैसले को चुनौती दी। अगस्त, 2023 में सुप्रीम कोर्ट ने राहुल की सजा पर रोक लगा दी थी। इसके बाद उनकी सदस्यता बहाल हो गई थी।