Rahul Gandhi never went to the meeting of the Parliamentary Committee on Defense – JP Nadda: राहुल गांधी रक्षा संबंधी संसदीय समिति की बैठक में कभी नहीं गए – जेपी नड्डा

0
259

नई दिल्ली। राहुल गांधी केंद्र सरकार को लगातार घेरने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने प्रवासी मजदूरों से लेकर चीनी सीमा घुसपैठ तक सभी मुद्दों को बड़ी प्रमुखता से उठाया है। बार-बार वह एलएसी की स्थिति को लेकर सरकार से सवाल करते रहे हैं अब इस संदर्भ में भारतीय जनता पार्टीके राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जवाब दिया। उन्होंने ट्वीट कर राहुल गांधी के लिए कहा कि रक्षा संबंधी संसद की स्थाई समिति की बैठक में कभी नहीं गए और रक्षा मामलों और सेना पर हर रोज सवाल उठाते हैं। बता दें कि राहुल गांधी कि चीनी घुसपैठ के मुद्दे पर लगातार केंद्र सरकार पर हमला बोल रहे हैं। दर असल राहुल गांधी ने शनिवार को ट्वीट किया था कि ‘कृपया, भारत की खातिर उन्हें सुनिए।’ राहुल गांधी ने एक खबर के हवाले से यह ट्वीट किया जिसमेंकहा गया थाकई लद्दाखवासियों ने कहा है कि चीन ने भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ की है। उन्होंने कहा कि देशभक्त लद्दाखवासी चीनी घुसपैठ के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं लेकिन स रकार उनकी सुन नहीं रही है।